Trending Photos
नई दिल्ली. Green Tea Benefits: आजकल ग्रीन टी का काफी प्रचलन है. लोग अपनी हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए ग्रीन टी पीते हैं. एक्सपर्ट भी ग्रीन टी को रिकेमंड करते हैं. वजन घटाने के लिए ग्रीन टी को बेहतरीन उपाय माना जाता है. ये अनॉक्सिडाइज्ड पत्तियों का इस्तेमाल करके बनाई जाने वाली सबसे कम प्रोसेस्ड चाय में से एक है. ये एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है, जो हमें स्वस्थ रखती है और कई बीमारियों के जोखिम को कम करती है. कई लोग सुबह खाली पेट ग्रीन टी को पीते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाली पेट ग्रीन टी सबको डाइजेस्ट नहीं होती. इसलिए दूसरों को देखकर शौक में ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए. आज हम आपको ग्रीन टी को बनाने और उसको पीने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप ग्रीन टी का पूरा फायदा उठा पाएंगे.
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन लिटरेचर रिव्यू के अनुसार, ग्रीन टी का प्रोडक्शन करने के लिए, ताजी कटी हुई पत्तियों को फर्मेंटेशन को रोकने के लिए जल्द ही स्टीम किया जाता है, जिससे एक ड्राई और स्टेबल प्रोडक्ट मिलता है. भाप पत्तियों में कलर पिगमेंटेशन को तोड़ने के लिए जिम्मेदार एंजाइमों को नष्ट कर देती है और रोलिंग और सुखाने के प्रोसेस के दौरान चाय को अपना रंग बनाए रखने की अनुमति देता है.
ये भी पढ़ें: Bhang ki Chutney: भांग की चटनी खाने से मिलते हैं ये बेमिसाल फायदे
ग्रीन टी एंटीऑक्सिडेंट और पॉलीफेनोल्स से भरी हुई है और इसमें कैफीन होता है. पूरे दिन में 3 कप से ज्यादा ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए, इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. ज्यादा मात्रा में कैफीन से उल्टी, दस्त, पेट खराब और टॉयलेट की समस्या हो सकती है. खाना खाने से तुरंत पहले इसे पीने से कब्ज, पेट-दर्द या मिचली की समस्या हो सकती है. कई बार सोने से पहले ग्रीन टी पीने से नींद भी नहीं आती. इसलिए दिन में एक-दो कप ही ग्रीन टी पीने की सलाह दी जाती है. IBS से पीड़ित लोगों को ग्रीन इसे पीने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Rules for consuming ghee: सुबह और शाम किस तरीके से खाना चाहिए घी, मिलेंगे फायदे ही फायदे
LIVE TV