Hair Problems:बार-बार शैम्पू करने की आपकी आदत हो सकती है खतरनाक, भूल से भी न करें ये गलती
Advertisement
trendingNow11036220

Hair Problems:बार-बार शैम्पू करने की आपकी आदत हो सकती है खतरनाक, भूल से भी न करें ये गलती

Hair Problems: बालों में शैम्पू करना जरूरी है, लेकिन बार-बार हेयर वॉश करने की आदत बालों को नुकसान पहुंचाती है. 

Hair Problems:बार-बार शैम्पू करने की आपकी आदत हो सकती है खतरनाक, भूल से भी न करें ये गलती

नई दिल्ली: आपके बालों की हालत बता देती है कि आप बालों को ओवरवॉश यानी जरूरत से ज्यादा बार धो रही हैं. बालों में शैम्पू करना जरूरी है, लेकिन बार-बार हेयर वॉश करने की आदत बालों को नुकसान पहुंचाती है. कुछ लोगों को हर दिन हेयर वॉश करने की आदत होती है और उन्हें लगता है कि इससे उनके बाल साफ-सुथरे नजर आएंगे, लेकिन इससे बाल कमजोर होने लगते हैं.

  1. बार-बार शैम्पू करने से बालों में रूखेपन और बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है.
  2. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं.
  3. ओवरवॉश से बालों का नैचुरल ऑयल निकल जाता है.

बालों के झड़ने की समस्या

बार-बार शैम्पू करने से बालों में रूखेपन और बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं.

नैचुरल ऑयल निकल जाएगा

ओवरवॉश से बालों का नैचुरल ऑयल निकल जाता है और स्कैल्प ऑयल को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त तेल का उत्पादन करती है, जिससे बाल अधिक चिपचिपे नजर आने लगते हैं.

हेयर कलर का तेजी से फेड होना

अगर आपने अपने बालों को कलर या डाई किया है तो इससे भी आप जान पाएंगी कि आप बालों को जरूरत से ज्यादा बार वॉश तो नहीं कर रहीं. बार-बार शैम्पू करने से बालों का कलर फेड होने लगता है. हफ्ते में दो या तीन बार से ज्यादा बार बालों को वॉश न करें.

सर्दियों में सेहत के लिए वरदान है शकरकंद, रोज खाने से मिलेंगे ये 7 गजब के फायदे

स्पिल्ट एंड्स की प्रॉब्लम 

अगर आप अपने बालों को रोजाना धोती हैं, तो इससे आपके बाल कमजोर होने लगेंगे और स्पिल्ट एंड्स यानी बालों के दोमुंहे होने की प्रॉब्लम हो सकती है. वॉश करने के बाद बालों को बहुत ज्यादा रगड़कर भी न पोछें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news