Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस पर सभी को भेजें ऐसे संदेश, जाग उठेगा मातृभाषा से प्रेम
Advertisement
trendingNow11870632

Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस पर सभी को भेजें ऐसे संदेश, जाग उठेगा मातृभाषा से प्रेम

Hindi Diwas Wishes: हिंदी हमारी मातृभाषा है जिससे प्रेम करना हमारा कर्तव्य है, हमें इसकी अहमित को समझना होगा और दूसरों को भी याद दिलाना होगा. 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर अपनों को शुभकाना संदेश जरूर भेजें.

Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस पर सभी को भेजें ऐसे संदेश, जाग उठेगा मातृभाषा से प्रेम

Hindi Diwas Whatsapp Messages: हिंदी भारत की शान और पहचान है, हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.  क्योंकि साल 1949 में इसी दिन देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था. इसका मकसद इस भाषा की अहमित और प्रेम को जाहिर करना है. भारत के वो लोग जो विदेशों में बसे हैं, वो भी अपनी इस भाषा का प्रचार और पसार करते हैं. तो इस विशेष अवसर पर सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं जरूर भेजें.

1. एक दिन ऐसा भी आएगा हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा, 
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता विद्वान भारतवासी कहलाएगा,
हिंदी दिवस की बधाई

2. देश तभी आगे बढ़ेगा जब सबकी आशा एक हो, 
मत भी सबका एक हो भाषा भी सबकी एक हो,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

3. हिंदी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह पर ले जाना है,
केवल एक दिन ही नहीं,
हमें नित हिंदी दिवस मनाना है,
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

4. हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई
आपस में ये सब भ्राता हैं
है हिंदी जिसके कारण ही
आपस में इनका नाता है.

5. जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा

6. हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी. 

7. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी. 

8. संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये अपनी हिंदी 
बहनों को साथ लेकर चलती है ये अपनी हिंदी 
सुंदर ,मनोरम, मीठी,मधुर और सरल है ये हिंदी 
ओजस्विनी,मनमोहिनी और बड़ी अनूठी है ये हिंदी. 

9. होठ खामोश थे सिसकियां कह गईं, 
द्वार बंद थे खिड़कियां कह गईं, 
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गई
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

10. पिता की डांट से मां की लोरियों तक 
स्कूल की किताबों से यारों की टोलियों तक, 
जिनसे जो कुछ भी मैंने पाया है 
हिंदी भाषा ने इन सब में अपना किरदार निभाया

 

 

Trending news