Honey Water Benefits: कोरोना काल में दूर होगा Throat Infection, इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पिएं शहद का पानी
Advertisement
trendingNow1895762

Honey Water Benefits: कोरोना काल में दूर होगा Throat Infection, इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पिएं शहद का पानी

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) होने पर गले में इन्फेक्शन हो जाना आम बात है. अगर आप वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित हैं तो शहद का पानी पीना काफी फायदेमंद (Honey Water Benefits) साबित हो सकता है. इससे वजन नियंत्रित होगा (Honey For Weight Loss), चेहरे का निखार बढ़ जाएगा (Honey For Face), बाल मजबूत हो जाएंगे (Honey For Hair) और पाचन क्रिया भी ठीक रहेगी.

शहद का पानी

नई दिल्ली: Honey Water Benefits: कोरोना काल (Coronavirus In India) में लोगों ने अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) में काफी बदलाव किया है. सुबह-शाम के रूटीन तक को पूरी तरह से बदल दिया है. कोई सुबह गुनगुने पानी (Warm Water Benefits) का सेवन करता है तो कोई दिन में कई बार स्टीम (Steam) लेता है और गरारे (Gargle) करता है. अगर आपके गले में इन्फेक्शन (Throat Infection Remedy) हो गया है तो शहद के पानी (Honey Water) का सेवन जरूर करें.

  1. बेहद फायदेमंद है शहद का पानी
  2. गुनगुने पानी में डालकर जरूर करें सेवन
  3. ठीक होगा गले का इन्फेक्शन

शहद के पानी से दुरुस्त होगी सेहत

शहद का पानी सेहत (Health) के लिए काफी फायदेमंद (Honey Water Benefits) माना जाता है. इससे इम्युनिटी को बूस्ट (Immunity Booster Foods) करने में काफी मदद मिलती है. अगर आप रोजाना गुनगुने पानी का सेवन करते हैं तो अब उसमें शहद मिलाना भी शुरू कर दें. इससे आपको दोगुना फायदा मिलेगा (Honey Water Benefits).

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में अंडे खा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें, फायदे में रहेंगे आप

कंट्रोल में रहेगा वजन

शहद में कई एंटी ऑक्सीडेंट्स (Anti Oxidants) पाए जाते हैं. इनसे वायरल इन्फेक्शन (Honey For Cough) से लड़ने में मदद मिलती है. गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से वजन कंट्रोल (Honey For Weight Loss) में रहता है और पाचन क्रिया (Honey For Digestion) भी ठीक रहती है. अगर आप गले के इन्फेक्शन (Throat Infection Remedy) से परेशान हैं तो भी शहद का पानी काफी फायदेमंद (Honey Water Benefits) साबित हो सकता है.

सर्दी-जुकाम में मिलेगी राहत

रोजाना गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से गले में मौजूद बैड बैक्टीरिया (Bad Bacteria) खत्म हो जाते हैं. इससे सर्दी-जुकाम, खांसी और सामान्य बुखार जैसी समस्याओं में काफी राहत मिलती है. नाक बंद होने पर भी इसका सेवन करने से आपको काफी फायदा मिलेगा. गले की कोई भी परेशानी होने पर इसके सेवन से आराम मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में संभालें रिश्ते की डोर, जानें गुस्सैल पार्टनर से डील करने के टिप्स

इसके सेवन से चमक उठेगा चेहरा

गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं. इससे त्वचा का निखार बढ़ जाता है (Honey For Face) और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. सिर्फ यही नहीं, इससे बालों की जड़ें भी काफी मजबूत हो जाती हैं (Honey For Hair).

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news