गर्लफ्रेंड हो गई मोटी, तो ब्वॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम; आपको भी आएगा गुस्सा
Advertisement
trendingNow11029786

गर्लफ्रेंड हो गई मोटी, तो ब्वॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम; आपको भी आएगा गुस्सा

Obesity: कई बार आपकी सेहत आपके रिश्ते के बिगड़ने का कारण बन जाती है. हाल ही में एक महिला ने अपनी आपबीती बताई है. जानिए, क्या है पूरा मामला.

मोटाप के कारण ब्वॉयफ्रेंड नहीं करता फोटो पोस्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: Bad relationship: कहते हैं प्यार अंधा होता है. लेकिन कुछ मामलों में ठीक इसके उलट घटनाएं देखने को मिली हैं. आमतौर पर कपल्स एक-दूसरे की कमियों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ते हैं. लेकिन एक मामले में कुछ ऐसी बात सामने आई है जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे. हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की और बताया कि उसकी हेल्थ की वजह से उसका ब्वॉयफ्रेंड उससे बुरा व्यवहार करता है. आइए जानें क्या है पूरा मामला.  

  1. सिर्फ अपने बारे में सोचता है ब्वॉयफ्रेंड
  2. मोटापे के कारण सोशल मीडिया से किया ब्लॉक
  3. मोटापे को बताया कामेच्छा खत्म होने का कारण

क्या है मामला

ब्रिटेन की वेबसाइट The Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उससे लगातार कहता रहता है कि तुमने खुद पर ध्यान नहीं दिया और अपना मोटापा बढ़ने दिया. महिला ने अपना न बताते हुए कहा कि एक समय था जब उसके ब्वॉयफ्रेंड को उस पर गर्व हुआ करता था लेकिन अब वह पूरी तरह से सिर्फ अपने बारे में सोचता है. महिला के मोटापे के कारण उसके पार्टनर को हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि आखिर दूसरे उसके बारे में क्या सोचते हैं.

पार्टनर नहीं मानता गलती

महिला ने बताया कि हम दोनों की जब भी बहस होती है, वो हमेशा मुझे ही गलत ठहराता है जैसे उसकी कभी कोई गलती होती ही नहीं. महिला ने बताया कि रिश्ते में दरार आने के कारण वो अब अलग हो गए हैं. लेकिन 23 वर्षीय महिला अपने इस 30 साल के ब्वॉयफ्रेंड से अब भी बहुत प्यार करती है और उसे चाहकर भी भूल नहीं पा रही.

मोटापे को बताया कामेच्छा खत्म होने का कारण

दोनों की इंटीमेट लाइफ में भी रोमांस खत्म‍ हो गया था. पार्टनर से परेशान होकर महिला की कामेच्छा भी कम हो गई थी. लेकिन उसके पार्टनर ने इसका इल्जाम भी महिला के वजन बढ़ने पर लगा दिया. 

ये भी पढ़ें :- कभी जंकफूड नहीं खाया, रोजाना करती है ट्रेनिंग फिर भी इस बीमारी का शिकार हो गई ये ब्रेकडांसर

मोटापे के कारण सोशल मीडिया से किया ब्लॉक

इस महिला के पार्टनर ने उससे ये कहते हुए ब्रेकअप किया कि वह "मोटी लड़की के साथ" नहीं रहना चाहता क्योंकि इससे उसकी इमेज खराब होती है. महिला को इस बात का दुख है कि पार्टनर ने उसे सोशल मीडिया पर भी मोटापे के कारण ब्लॉक कर दिया है. अब उसे चिंता है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों की तरफ आकर्षित हो जाएगा.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस संबंध में एक्सपर्ट की राय है कि ऐसे व्यक्ति को छोड़ देना ही बेहतर है जो आपको हर्ट करने वाली बातें कहता है? यह प्यार नहीं है. ऐसे लड़के संकीर्ण मानसिकता वाले होते हैं. ये उसके अहंकार के लक्षण हैं. आप अपना वजन कम करना चाहती हैं या नहीं यह पूरी तरह से आपका फैसला होना चाहिए. किसी और को यह बताने का मौका न दें कि आप कैसी हैं और आपको किस तरह से रहना है. आपका ऐसे स्वार्थी व्यक्ति से दूर रहना ही बेहतर है.

ये भी पढ़ें :- दूध के साथ आप तो नहीं खाते ये चीजें? सेहत को होगा गंभीर खतरा

Trending news