Sabudana Benefits: Navratri 2021 व्रत में करें साबूदाना का सेवन, सेहत रहेगी फिट और बढ़ जाएगा Skin Glow
Advertisement
trendingNow1882555

Sabudana Benefits: Navratri 2021 व्रत में करें साबूदाना का सेवन, सेहत रहेगी फिट और बढ़ जाएगा Skin Glow

नवरात्रि 2021 (Navratri 2021) में कई लोग 9 दिन तो कुछ लोग पहले और आखिरी दिन फलाहार के साथ व्रत (Navratri 2021 Vrat) रखेंगे. अपनी व्रत डाइट में साबूदाना शामिल करने से आपकी सेहत (Health) को कई फायदे (Sabudana Benefits) मिल सकते हैं.

फोटो साभार: Rumki's Golden Spoon

नई दिल्ली: 13 अप्रैल यानी मंगलवार से नवरात्रि (Navratri 2021) शुरू हो रही है. नवरात्रि में मां दुर्गा (Maa Durga) के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान कई भक्त पूरे 9 दिन तो कुछ लोग पहले और आखिरी दिन व्रत (Navratri 2021 Vrat) रख मां की उपासना करते हैं. व्रत कोई भी हो और कितने भी दिनों का हो, इसमें अपने खान-पान (Vrat Diet) का खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आप नवरात्रि के व्रत (Navratri 2021) में साबूदाना का सेवन करते हैं तो जानिए इसके फायदे (Sabudana Benefits).

  1. व्रत में शामिल करें साबूदाना से बनी चीजें
  2. भूख को कंट्रोल करने में मिलेगी मदद
  3. त्वचा भी रहेगी फ्रेश और बढ़ेगा ग्लो

व्रत में जरूर खाएं साबूदाना से बनी चीजें

साबूदाना (Sago Benefits) में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत (Health) से लेकर त्वचा तक का पूरा ख्याल रखते हैं. ज्यादातर लोग व्रत में साबूदाना खिचड़ी, पकौड़े, कटलेट, टिक्की या खीर का सेवन जरूर करते हैं. अगर आप भी व्रत रख रहे हैं तो अपने फलाहार में साबूदाना से बनाई जाने वाली चीजों (Sabudana Recipes) को जरूर शामिल करें. जानिए साबूदाना के फायदे (Sabudana Benefits).

यह भी पढ़ें- अचानक से बीपी लो हो जाने पर आजमाएं घरेलू नुस्खे, मिनटों में मिलेगा आराम

वजन बढ़ाने में मददगार है साबूदाना

माना कि ज्यादातर लोग अपना वजन कम करने (Weight Loss) की कोशिश में लगे रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपना वजन बढ़ाने की कोशिश में होते हैं (Weight Gain Diet). अगर आप भी वजन बढ़ाना चाहते हैं तो साबूदाना का सेवन आपके लिए बेस्ट आहार हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, साबूदाना में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होते हैं. नियमित और संतुलित मात्रा में इनका सेवन करने पर ये दोनों तत्व वजन बढ़ाने में काफी मदद करते हैं.

डाइजेशन के लिए परफेक्ट आहार

आज-कल तले हुए और फास्ट फूड के अधिक सेवन के चलते कई लोग पाचन की समस्या (Digestion Problem) से परेशान रहते हैं. साबूदाना के सेवन से इस परेशानी को कम किया जा सकता है. साबूदाना में प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. प्रोटीन और फाइबर मिलकर पाचन तंत्र की कार्यप्रणाली को बेहतर रखते हैं. साथ ही कब्ज की समस्या से भी बचाव करते हैं. इससे पेट भरा रहता है और जल्दी भूख भी नहीं लगती है.

यह भी पढ़ें- इन घरेलू उपायों से खत्म होगा पीरियड्स का दर्द, आजमाकर जरूर देखें

दिनभर एनर्जेटिक रहने के लिए खाएं साबूदाना

गर्मियों के मौसम में शरीर को हेल्दी रखने के लिए ग्लूकोज (Glucose Formula) की जरूरत होती है. इसके लिए साबूदाना बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट शरीर में पाचन के समय ग्लूकोज के रूप में काम करता है, जिससे गर्मी का लेवल कुछ हद तक घटाया जा सकता है. कई लोग शरीर में ऊर्जा बढ़ाने के लिए भी इसका सेवन करते हैं (Sago Benefits).

इसके पानी से चमक उठेगा चेहरा

साबूदाना में जिंक, कॉपर और सेलेनियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है. ये तत्व एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं और सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा करते हैं. इसके लिए साबूदाना को रात में पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन इस पानी का सेवन कर लें. इससे स्किन हेल्दी रहेगी और चेहरे का ग्लो भी बढ़ जाएगा (Sabudana For Skin Glow).

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news