Onion Tea Benefits: Corona के बढ़ते मामलों के बीच पीएं प्याज की चाय, Immunity Booster का करेगी काम
Advertisement

Onion Tea Benefits: Corona के बढ़ते मामलों के बीच पीएं प्याज की चाय, Immunity Booster का करेगी काम

कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों के बीच अपनी सेहत (Health) और इम्युनिटी (Immunity) का ख्याल रखने की बहुत जरूरत है. ऐसी स्थिति में प्याज की चाय (Onion Tea) इम्युनिटी बूस्टर (Immunity Booster) का काम करती है.

प्याज की चाय

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोग अपनी इम्युनिटी (Immunity) को बढ़ाने की तरफ ध्यान दे रहे हैं. कुछ लोगों ने विटामिन-कैल्शियम की गोलियों का सेवन शुरू कर दिया है तो कुछ ने डाइट में इम्युनिटी बूस्टर फूड्स (Immunity Booster Foods) शामिल कर लिए हैं. प्याज की चाय (Onion Tea Benefits) को सेहत (Health) के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

  1. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए करें प्याज की चाय का सेवन
  2. लहसुन की कलियों से दुरुस्त होगी सेहत

प्याज की चाय से बढ़ेगी इम्युनिटी

बात कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की हो या दूसरी बीमारियों की, सभी से बचाव और सेहत को दुरुस्त रखने के लिए इम्युनिटी (Immunity) को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. अगर आप भी कोरोना काल (Coronavirus) में इम्यून सिस्टम (Immune System) को मजबूत रखना चाहते हैं तो रोजाना प्याज की चाय (Onion Tea Benefits) का सेवन करें. इससे आपकी सेहत (Health) दुरुस्त रहेगी. जानिए प्याज की चाय बनाने का तरीका (Onion Tea Recipe).

प्याज की चाय बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Onion Tea Ingredients)

बारीक कटा हुआ 1 प्याज
3 लौंग
2 चम्मच शहद
1 तेजपत्ता
लहसुन की बारीक कटी हुई 2 कलियां

प्याज की चाय बनाने की विधि (Onion Tea Recipe)

1. एक पैन में कम आंच पर पानी गर्म होने के लिए रखें.
2. इसमें लहसुन और प्याज डालकर 1 मिनट तक उबलने दें.
3. अब इसमें तेजपत्ता और लौंग डालकर हल्की आंच पर उबालें. इस मिश्रण को तब तक उबालें, जब तक कि इसका रंग ब्राउन न हो जाए.
4. प्याज की चाय तैयार है. इसे छानकर शहद के साथ कप में सर्व करें.

ऐसी इम्युनिटी बूस्टर रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news