हॉस्टल के दोस्तों से कभी नहीं शेयर करनी चाहिए ये 5 बातें, बाद में पड़ सकता है पछताना
Advertisement
trendingNow12499594

हॉस्टल के दोस्तों से कभी नहीं शेयर करनी चाहिए ये 5 बातें, बाद में पड़ सकता है पछताना

हॉस्टल लाइफ में फ्रेंडशिप जरूरी है, लेकिन अपनी कुछ निजी बातें अपने तक ही सीमित रखना और अपने लिए लिमिट तय करना उतना ही जरूरी है. 

हॉस्टल के दोस्तों से कभी नहीं शेयर करनी चाहिए ये 5 बातें, बाद में पड़ सकता है पछताना

Friendship In Hostel: हॉस्टल लाइफ किसी भी स्टूडेंट के लिए एक यादगार पल की तरह होती है. यहां दोस्ती और मजाक के साथ-साथ कई खुशनुमा तजुर्बे हासिल होते हैं. फास्ट फ्रेंडशिप के लिए यहां काफी संभवानाएं होती है, खासकर रूम पार्टनर तो परिवार का हिस्सा जैसा लगने लगता है. हालांकि ऐसे माहौल में भी आपको अपने दोस्त से कुछ पर्सनल बातें शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

हॉस्टल के दोस्तों से न करें ये बातें

1. फैमिली प्रॉब्लम्स
बेहद मुमकिन है कि आप अपने हॉस्टल के दोस्तों से इमोशनल लेवल पर काफी ज्यादा कनेक्टेड हों, लेकिन इसके बावजूद खुद के परिवार में होने वाली दिक्कतों के बारे में उसे कोई बात नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि इससे फैमिली इश्यूज पब्लिक होने का खतरा रहता है, जो अच्छा नहीं माना जाता

2. लव लाइफ और रिलेशनशिप डीटेल्स
हॉस्टल में रहते हुए अपनी लव लाइफ या रिलेशनशिप के बारे में जानकारी शेयर करना एक बड़ा रिस्क हो सकता है. ये इंफॉर्मेशन गॉसिप का रूप ले सकती है और आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें दूसरों के बीच चर्चा का विषय बन सकती हैं. इससे न सिर्फ आपकी इमेज पर बुरा असर पड़ सकता है, बल्कि ये आपका रिलेशनशिप भी खतरे में आ सकता है.
 

3. फाइनेंशियल कंडीशन

आपकी फाइनेंशियल कंडीशन, माता-पिता से मिलने वाला पॉकेट मनी या फिर किसी और आर्थिक समस्या के बारे में दोस्तों को बताना आपके लिए नुकसानदेह साबिक हो सकता है। कभी-कभी लोग आपके हालात का गलत फायदा उठा सकते हैं या फिर मजाक बना सकते हैं.

4. प्रोफेशनल या करियर प्लान
अपने करियर या हायर एजुकेशन से जुड़ी कोई भी प्लानिंग शेयर करना भी कई बार आपको मुसीबत में डाल सकता है. कभी-कभी लोग आपकी भविष्य की योजनाओं का मजाक बनाते हैं, और कई बार वो कामयाबी में रुकावट डालने की भी कोशिश कर सकते हैं. इसलिए कुछ बातों को अपने तक ही सीमित रखें. अगर कोई सलाह लेनी है तो एक्सपर्ट से बात करें.

5. दोस्तों के साथ की गई गॉसिप
अगर आपने हॉस्टल में किसी दोस्त के बारे में कुछ गॉसिप की है, तो उसे किसी और से शेयर करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इससे आपकी इमेज पर बुरा असर पड़ सकता है, और दोस्ती में दरार भी आ सकती है. या फिर आप बेवजह किसी से दुश्मनी मोल ले बैठेंगे.

Trending news