पार्टनर के साथ लिव-इन में रहने का सोच रहे? पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान
Advertisement
trendingNow12496744

पार्टनर के साथ लिव-इन में रहने का सोच रहे? पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान


बिना शादी पार्टनर के साथ रहने का एक ट्रेंड चल पड़ा है, इसे लिव इन रिलेशनशिप भी कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यह आपके रिश्ते के टूटने का कारण भी बन सकता है. 

पार्टनर के साथ लिव-इन में रहने का सोच रहे? पहले जान लें इसके फायदे-नुकसान

लिव-इन रिलेशनशिप एक ऐसा टर्म है जो आज के मॉडर्न दौर में काफी ट्रेंड में है. यह दो लोगों के बीच होने वाला एक म्यूचल सेटअप होता है, जिसमें बिना शादी पार्टनर साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं. 

कुछ लोग इसे जहां अच्छा बताते हैं, वहीं कुछ लोग मानते हैं कि इसके कारण युवा जनरेशन रिश्तों की अहमियत को भूलती जा रही है. तो आइये जानते है की क्या ऐसे रिश्ते लॉन्ग टर्म तक रह सकते है या नही? 

इसे भी पढ़ें- Zeenat Aman ने दी शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह, जो कारण बताए उसे जानकर आप भी कहेंगे- बात में दम है!

 

लिव इन रिलेशनशिप में रहने के फायदे-

- लिव इन में रहने से पार्टनर्स एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ सकते है.  

- साथ रहने से पार्टनर को एक दूसरे की आदतों और लाइफस्टाइल के बारे में पता चलता है जो उनके जीवन में आगे आने वाले समय में एक साथ रहने में मददगार साबित हो सकता है.

- इस रिलेशनशिप में आप साथ खुश न रहने पर आसानी से अलग हो सकते है. 

लिव इन रिलेशनशिप में रहने के नुकसान भी है-

- बिना शादी साथ रहने पर एक समय बाद ट्रस्ट इश्यूज शुरु हो जाते हैं. 

- ऐसे रिश्तों की सेल्फ लाइफ ज्यादा नहीं होती है. थोड़ा सा भी मनमुटाव रिश्ते को तोड़ सकता है. 

- ज्यादातर कपल बिना पेरेंट्स बताए साथ रहते हैं, जिससे क्राइम बहुत ज्यादा होने लगे हैं. 

- इस तरह के रिश्ते में जिम्मेदारियां बहुत कम होती है और इनसिक्योरिटी बहुत ज्यादा.

इसे भी पढ़ें- इन चीजों को साथ में करने से मजबूत होता है पति-पत्नी का रिश्ता, रिश्ते में आ रही दूरी तो तुरंत कर लें ट्राई

 

Trending news