गणतंत्र दिवस: WhatsApp और Facebook पर इन मैसेज से दें बधाई
Advertisement
trendingNow1492574

गणतंत्र दिवस: WhatsApp और Facebook पर इन मैसेज से दें बधाई

भारत इस साल 70वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. देश को संविधान मिलने की खुशी में इसे मनाने के परंपरा शुरू हुई थी.

गणतंत्र दिवस:  WhatsApp और Facebook पर इन मैसेज से दें बधाई

नई दिल्ली: भारत इस साल 70वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. देश को संविधान मिलने की खुशी में इसे मनाने के परंपरा शुरू हुई थी. 26 जनवरी 1950 को भारत में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया था. इस साल गणतंत्र दिवस पर वो होने जा रहा है जो आज तक कभी नहीं हुआ. पहली बार देश के इस गौरवपूर्ण मौके पर 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस गर्व के मौके पर आप भी अपने दोस्तों व करीबियों को मैसेज भेज गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं रिपब्लिक डे के कुछ चुनिंदा मैसेज.

ना जुबान से, ना एसएमएस से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,
26 जनवरी मुबारक सीधे दिल से 
Happy Republic day 2019

fallback

ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है.
गणतंत्र दिवस की बधाई.

Republic day, republic day 2018

आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं
घर-घर तिरंगा लहराए
देश के प्रति सम्मान जताएं.
हैप्पी रिपब्लिक डे 2019.

fallback

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
हमारा गणतंत्र दिवस है आया
आओ मिलकर जश्न मनाएं.
गणतंत्र दिवस की बधाई.

Republic day, republic day 2018

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

fallback

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Trending news