शरीर में दिखें ऐसे लक्षण, पक्‍का जान लीजिए हार्मोन्‍स का बिगड़ गया संतुलन
topStories1hindi1023384

शरीर में दिखें ऐसे लक्षण, पक्‍का जान लीजिए हार्मोन्‍स का बिगड़ गया संतुलन

अगर आपको भूख में कमी, नींद ना आना और तनाव बढ़ना जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका शरीर होर्मोनल इम्बैलेंस से गुजर रहा है. इसे ठीक करने के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या में बदलाव करना बहुत जरूरी है. 

शरीर में दिखें ऐसे लक्षण, पक्‍का जान लीजिए हार्मोन्‍स का बिगड़ गया संतुलन

नई दिल्ली: हार्मोन्स के संतुलन में थोड़ी सी भी गड़बड़ी का असर फौरन हमारी भूख, नींद और तनाव के स्तर पर दिखने लगता है. असंतुलन से अर्थ है कि शरीर में या तो कोई हार्मोन ज्यादा बनता है या फिर बहुत कम. इसे समय रहते ठीक करना जरूरी है. डॉक्टर्स कहते हैं कि शरीर में नजर आने वाले कुछ लक्षण हार्मोनल इम्बैलेंस के बारे में बताते हैं जिन्हें जानकर आप अपने शरीर में हो रहे बदलावों के बारे में जान सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news