Shadi karne ki sahi umra kya hai : शादी करने की सही समय को लेकर अक्सर बात होती है. लेकिन इन दिनों करियर के बढ़ते दबाव के बीच लड़के और लड़कियां शादी को टालते रहते हैं. ऐसे में शादी देर से होती है और फिर वो बच्चे भी देर से ही प्लान करते हैं. डॉक्टर ने बताया कि शादी करने और बच्चे जन्म देने का सही समय क्या है. ये जानकर आपका दिमाग हिल जाएगा.
Trending Photos
Best age to get married and have a baby : शादी और बच्चा पैदा करने का समय तय करते समय आप कई बातों के बारे में सोचते हैं. आजकल सबसे पहले लोग अपने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के बारे में सोचते हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि जब आप अपनी फैमिली एक्सटेंड करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको अपने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के बारे में जरूर सोचना चाहिए. लेकिन इस चक्कर में आपकी उम्र काफी आगे निकल जाती है. आजकल 32 से 40 साल के बीच शादी करना और उसके बच्चे कंसीव करना सामान्य बात है. कुछ केस मे तो 40 के बाद भी लोग शादी कर रहे हैं. लेकिन क्या ये उम्र शादी और बच्चे को जन्म देने के लिए सही है? इस बारे में मैरिज काउंसलर डॉक्टर नेहा मेहता ने एक पॉडकास्ट में कुछ फैक्ट्स से मुलाकात कराई. डॉक्टर ने न केवल शादी और बच्चे को जन्म देने की सही उम्र बताई, बल्कि इससे जुड़ी कुछ ऐसी बातें भी बताई,जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देगी. ये भी पढ़ें : आंखों की रौशनी बढ़ाने के लिए ये 6 चीजें खाएं, उतर जाएगा आंखों पर लगा मोटा चश्मा
मेडिकल साइंस ने बहुत प्रगति कर ली है और इसके दम पर आज कुछ महिलाओं के लिए पहले की तुलना में अधिक समय तक मां बनने में देरी करना संभव बना दिया है. हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया कि 40 साल की आयु में प्रेगनेंट होने की कोशिश करने वाली महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है और इसमें 65% महिलाएं सफल भी रही हैं. ये भी पढ़ें : हरा पीला छोड़िए, लाल केला खाइये; होंगे 4 गजब के फायदे
क्या है शादी और बच्चे प्लान करने का सही समय :
मैरिज काउंसलर डॉक्टर नेता मेहता ने बताया कि 30 साल से कम उम्र में शादी और बच्चे पैदा कर लेना चाहिए. 24-28 साल की उम्र में सुरक्षित गर्भधारण की संभावना अधिक होती है. दरअसल, इस बारे में लोगों की अलग-अलग राय है. कुछ लोगों का कहना है कि शादी करने की कोई सबसे अच्छी उम्र नहीं होती, लेकिन सबसे अच्छा समय वह होता है जब आप अपनी नौकरी और निजी जीवन में सहज और आत्मविश्वासी महसूस करते हैं. लेकिन शादी के बाद अगर आपको बेबी प्लान भी करना है तो उम्र मैटर करती है. क्योंकि 30 के बाद शरीर में कई बायोलॉजिकल बदलाव होते हैं. ये भी पढ़ें : हर रोज सेक्स करते हैं, तो शरीर पर क्या असर होता है? एक्सपर्ट ने दिया ये जवाब
डॉ. नेहा ने पॉडकास्ट में कहा कि 30 के बाद आप शादी करते हैं और उसके कुछ साल के बाद बेबी प्लान करते हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाने के लिए तैयार रहना चाहिए. भले ही आज मेडिकल साइंस ने इसे संभव कर दिया है, लेकिन इसमें आपके बहुत सारे पैसे और एनर्जी खर्च होगी.
30 के बाद शादी और बच्चे कंसीव करने के नुकसान :
1. 30 की आयु के बाद हर साल एक महिला की प्रजनन क्षमता कम होती जाती है और अंडों की गुणवत्ता और संख्या कम होती जाती है. इससे प्रेग्नेंसी में मुश्किल आती है.
2. अधिक उम्र की लड़कियों में प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत सी समस्याएं आ सकती हैं, जैसे कि गर्भपात, जन्म दोष, जुड़वां बच्चे, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि. उन्हें सिजेरियन सेक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है.
3. जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है, उन्हें थायरॉयड, डायबिटीज, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर जैसी हेल्थ प्रॉबलम हो सकती हैं, जो उनकी सेहत और उनके बच्चे की हेल्थ पर असर डाल सकती हैं.