क्या आपका Love आपसे हो रहा है दूर? इन टिप्स से Partner को कराएं Special Feel
Advertisement
trendingNow1833752

क्या आपका Love आपसे हो रहा है दूर? इन टिप्स से Partner को कराएं Special Feel

भागदौड़ और जिम्मेदारियों के बढ़ने के साथ ही रिश्तों से प्यार कम होने लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स (Tips) बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप पार्टनर (Partner) को स्पेशल फील (Special Feel) करवा सकते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. किसी भी रिश्ते (Relation) को प्यार (Love), केयर (Care), और अटेंशन (Attension) की जरूरत होती है. अक्सर देखा जाता है किसी रिश्ते की शुरुआत में तो लोग खूब प्यार और केयर दिखाते हैं लेकिन फिर धीरे-धीरे प्यार में कमी महसूस होने लगती है.

  1. इन टिप्स से पार्टनर को कराएं स्पेशल फील
  2. रिश्ते में फिर लौट आएगा फिर प्यार
  3. जिंदगी में खुशियों की आ जाएगी बहार
  4.  

इन टिप्स से पार्टनर को स्पेशल फील कराएं

आमतौर पर देखा जाता है कि भागदौड़ और जिम्मेदारियों के बढ़ने के साथ ही रिश्तों से प्यार कम होने लगता है. कई बार तो ऐसा फील होने लगता है जैसे आपका पार्टनर (Partner) आपसे अब प्यार ही नहीं करता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स (Tips) बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप पार्टनर (Partner) को स्पेशल फील (Special Feel) करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Men's Impotence: पुरुष तेजी से बन रहे हैं नपुंसक! आज ही खाना छोड़े ये चीजें

पार्टनर से प्यार का करते रहे इजहार

कई बार लोग पार्टनर (Partner) से अपने दिल की भावनाएं व्यक्त करना बंद कर देते हैं. जिसकी वजह से रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. इसलिए अपने पार्टनर को इस बात का एहसास कराते रहें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनका होना ही आपकी जिंदगी में बहुत मायना रखता है. फिर देखिएगा आप दोनों के बीच सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी और आप एक-दूसरे के और करीब आ जाएंगे.

पार्टनर को उनकी पसंद का दें गिफ्ट

जब कोई किसी से प्यार व्यक्त करता है तो उसे गिफ्ट (Gift) देता है. इसलिए अगर काफी समय से अपने भी पार्टनर (Partner) को गिफ्ट नहीं दिया है तो उन्हें उनकी पसंद का गिफ्ट दें और प्यार का इजहार करें. ऐसा करने से आपके पार्टनर को स्पेशल फील (Special Feel) होगा.

पार्टनर को दें सरप्राइज

प्यार (Love) में सरप्राइज देना सबसे अच्छी ट्रिक (Trick) मानी जाती है. अगर आप अपने पार्टनर (Partner) को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो अचानक अपने पार्टनर को मूवी (Movie), शॉपिंग (Shoping) या रेस्टोरंट (Restaurant) ले जाएं. आप अपने पार्टनर के लिए प्यार भरा पत्र (Love Letter) भी लिख सकते हैं. ऐसा करने से आपका पार्टनर खुश हो जाएगा और आप एक-दूसरे के और नजदीक आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Male Contraceptive Pills: पुरुष भी ले सकते हैं Birth Control Pills, जानिए शरीर पर क्या होता है इनका असर

पार्टनर की करें तारीफ

अक्सर देखा जाता है कि समय बीतने के साथ-साथ लोग अपने पार्टनर (Partner) की तारीफ करनी बंद कर देते हैं. इसलिए अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं तो इसे अभी सुधार लें. आप अपने पार्टनर के कम, गुण या सुंदरता की तारीफ हमेशा करते रहें. ऐसा करने से आप दोनों करीब आ जाएंगे.

रिश्तों को दें समय

किसी भी रिश्ते (Relation) में समय देना बहुत जरूरी होता है. अक्सर लोगों को यह शिकायत होती है कि उनका पार्टनर (Partner) उनको समय नहीं देता है. इसलिए अपने पार्टनर को हमेशा समय दें. उनको उनकी पसंद की जगह पर घूमाने ले जाए. 

लाइफस्टाइस से जुड़े लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

LIVE TV

Trending news