How To Make Valentine Day Special: वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए अपने रिलेशनशिप के हसीन मूवमेंट को दोबारा जीने और अच्छे मेमोरी क्रिएट करने का एक अच्छा अवसर होता है. ऐसे में पर्सनलाइज्ड डेकोरेशन बहुत काम आते हैं.
Trending Photos
14 फरवरी वैलेंटाइन डे, प्यार का दिन माना जाता है. इसमें कोई दोराय नहीं कि लव बर्ड्स के लिए यह दिन बेहद ही खास होता है. ऐसे में इस दिन को और भी खास बनाने के लिए अपने घर को रोमांटिक अंदाज में सजाना एक बेहतरीन आइडिया है.
वैसे तो अगर बजट प्रॉब्लम ना हो कई महंगी चीजों से आप घर को सजा सकते हैं, लेकिन जब प्यार का दिन हो तो कम पैसों से भी काम चल सकता है. बस आपको क्रिएटिविटी पर ज्यादा फोकस करना होगा। इस काम को आसान बनाने के लिए यहां हम आपके साथ कुछ डेकोरेशन टिप्स शेयर कर रहे हैं.
कमरे में भरे प्यार का रंग
लाल, गुलाबी और सफेद रंग प्यार के प्रतीक माने जाते हैं। ऐसे में सजावट में आप इसका खूबसूरती से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए लाल गुलाब की पंखुड़ियां बिछाएं, गुलाबी गुब्बारे लगाएं. कलर पेपर की कटिंग से वॉल डेकोरेट करना भी एक अच्छा आइडिया है.
लाइट से क्रिएट करें रोमांटिक वाइब
रोमांटिक माहौल बनाने के लिए रोशनी का अहम रोल है. ऐसे में कमरे की लाइट कम को जलाने के बजाए आप सेंटेड मोमबत्तियां या फेयरी लाइट्स जला सकते हैं. याद रखें, नरम व गर्म रोशनी ज्यादा रोमांटिक लगती है.
खास तस्वीरों से सजाएं रूम
अपने प्यार की कहानी को तस्वीरों के जरिए बयां करें. कैमरे में कैद पुरानी तस्वीरों को फ्रेम कर के दीवार पर लगाएं या फिर कोलाज बनाकर सजाएं. आप एक खास मैसेज के साथ प्यारा सा लव लेटर भी रख सकते हैं.
फूलों से करें सजावट
फूलों के बिना वैलेंटाइन डे अधूरा है। ऐसे में आप रूम में वास में गुलाब को लगा सकते हैं. साथ ही बेड और डाइनिंग टेबल पर भी आप फ्रेश फूलों से हार्ट शेप में सजावट कर सकते हैं.
छोटे-छोटे सरप्राइज और नोट्स यूज करें
घर के अलग-अलग कोनों में प्यार से भरे नोट्स और गिफ्ट्स छिपाकर आप अपने वैलेंटाइन डे नाइट को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं.