Weight Loss Tips: सर्दियों में वजन कम करने के लिए नींबू पानी की जगह पिएं ये ड्रिंक्स, बॉडी होगी फिट
Advertisement
trendingNow11522319

Weight Loss Tips: सर्दियों में वजन कम करने के लिए नींबू पानी की जगह पिएं ये ड्रिंक्स, बॉडी होगी फिट

Weight Loss: वेट लॉस करने के लिए ज्यादातर लोग सुबह उठकर खाली पेट नींबू पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन सर्दियों के मौसम में नींबू पानी अवॉइड करना चाहिए. हम यहां आपको बताएंगे कि सर्दियों के मौसम में आप नींबू पानी की जगह किन ड्रिंक्स का सेवन करें?

Weight Loss Tips: सर्दियों में वजन कम करने के लिए नींबू पानी की जगह पिएं ये ड्रिंक्स, बॉडी होगी फिट

Drink For Weight Loss: वेट लॉस करने के लिए ज्यादातर लोग सुबह उठकर खाली पेट नींबू पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन सर्दियों के मौसम नींबू पानी पीने से आपको जुकाम, खांसी जैसी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में नींबू पानी अवॉइड करना चाहिए. लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सर्दियों के मौसम में आप नींबू पानी की जगह कुछ और ड्रिंक्स पी सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि सर्दियों के मौसम में आप नींबू पानी की जगह किन ड्रिंक्स का सेवन करें?

सर्दियों में वजन कम करने के लिए नींबू पानी की जगह पिएं ये ड्रिंक्स-
अजवाइन का पानी-(Ajwain water)

सर्दियों में अगर आप किसी भी वजह से नींबू पानी नहीं पीना चाहते हैं तो आप इसकी जगह अजवाइन का पानी पी सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में उबालकर चाय की तरह इसका सेवन करें. ऐसा करने से आपको वजन कम करने में मदद मिलेगी. वहीं इस पानी को पीने से डाइजेशन भी सुधरता है. 
जीरे का पानी (cumin water)-
सर्दियों के मौसम में जीरे का पानी भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसे पीने के लिए आप एक चम्मच जीरे को एक गिलास पानी में डालकर उबाल लें. अब इस पानी का सेवन करें ये वजन कम करने में मदद करेगा. वहीं इसका सेवन रोजाना करने से डाइजेशन को बेहतर बनाता है साथ ही आपको नींद भी अच्छी आती है.
मेथी का पानी (Fenugreek water)-
मेथी के पानी का सेवन आपको वजन कम करने में बहुत मदद करता है. यह ड्रिंक्स वजन कम करने में मदद करने के साथ ही आपको सर्दी से भी राहत देगा. इसको बनाने के लिए रात को एक चम्मच मेथी को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें अब इसे सुबह छानकर खाली पेट पी लें.इस पानी को पीने से आपको सर्दी से राहत मिलेगी साथ ही आपको पेट से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होंगी.
शहद पानी (honey water)-
सुबह खाली पेट शहद को गर्म पानी में मिलाकर पीने से भी आप अपना वजन कम कर सकते हैं. ये ड्रिंक आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने का भी काम करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

 

Trending news