Advertisement
trendingNow1526089

सनी देओल की Range Rover गाड़ी का एक्सीडेंट, चुनाव प्रचार पर निकला था उनका काफिला

सनी की रेंज रोवर समेत 4 गाड़ियां आपस में टकराई हैं. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है. हादसा पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर गांव सोहल के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि सैंट्रो कार सनी की कार रेंज रोवर से जाकर टकराई.

सनी देओल को बीजेपी ने गुरदासपुर से प्रत्याशी बनाया है. तस्वीर साभार: ANI
सनी देओल को बीजेपी ने गुरदासपुर से प्रत्याशी बनाया है. तस्वीर साभार: ANI

गुरुदासपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और अभिनेता सनी देओल (Sunny deol) की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. चुनाव प्रचार के लिए निकले सनी के काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं. सनी देओल के काफिले से गलत साइड से क्रॉस कर रही सैंट्रो कार टकराई है. सनी की रेंज रोवर समेत 4 गाड़ियां आपस में टकराई हैं. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है. हादसा पठानकोट-अमृतसर हाइवे पर गांव सोहल के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि सैंट्रो कार सनी की कार रेंज रोवर से जाकर टकराई.

धर्मेन्द्र ने सनी देओल के लिए लोगों से समर्थन मांगा
इससे पहले अभिनेता धर्मेन्द्र ने शनिवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अपने बेटे सनी देओल के लिए लोगों से समर्थन मांगा और कहा कि चुनावों में उसकी जीत इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की जीत होगी. धर्मेन्द्र अपने 59 वर्षीय पुत्र के लिए प्रचार करने शुक्रवार को यहां पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह यहां लोगों के दुख दर्द को समझने के लिए आये है.

'सुनील से बहस नहीं कर सकते हैं सनी'
जब उन्हें यह बताया गया कि इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने स्थानीय मुद्दों पर बहस करने के लिए देओल को आमंत्रित किया है तो धर्मेन्द्र ने कहा, ‘हम यहां बहस करने नहीं आये है, बल्कि लोगों के दर्द को सुनने अवश्य आये है.’ उन्होंने कहा, ‘सनी बहस नहीं कर सकते हैं. सुनील के पास (राजनीति का) अनुभव है और उनके पिता (बलराम जाखड़) भी एक राजनीतिक थे. हम फिल्म जगत से आए हैं. हम यहां बहस के लिए नहीं आए हैं. हम यहां लोगों का दर्द सुनने आए हैं.’

Add Zee News as a Preferred Source

लोगों का प्रेम देखकर भावुक हुए धर्मेंद्र 
धर्मेन्द्र ने कहा कि सुनील जाखड़ उनके बेटे की तरह हैं क्योंकि उनके पिता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम जाखड़ के साथ उनके अच्छे संबंध थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनावों में राजस्थान की चुरू सीट से बलराम जाखड़ के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद धर्मेन्द्र ने भाजपा के टिकट पर बीकानेर सीट से चुनाव लड़ा था.

fallback

धर्मेन्द्र ने कहा, ‘मैं मुम्बई से सनी का रोड शो देख रहा था और रोड शो में बहुत भारी भीड़ थी. मैं भावुक हो गया था. मैं जानता हूं कि लोग हमें प्यार करते हैं लेकिन मैं इतना प्यार देखकर हैरान था.’ उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार भाजपा द्वारा पटियाला सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.

अभिनेता ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि अमरिंदर सिंह परिवार मुझे बहुत प्यार करता है और उनकी पत्नी (परनीत कौर) मेरी बहन की तरह है और उनसे कहा कि मैं पटियाला से चुनाव नहीं लडूंगा.’ पंजाब की सभी 13 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा.

ये भी देखे

About the Author

TAGS

Trending news