राहुल गांधी बोले, 'मुझे पूरा भरोसा है प्रियंका वो काम करेंगी, जो UP को चाहिए'
Advertisement

राहुल गांधी बोले, 'मुझे पूरा भरोसा है प्रियंका वो काम करेंगी, जो UP को चाहिए'

उन्होंने कहा कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश में नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा-बसपा की विचारधारा में काफी समानताएं हैं. (फोटो-एएनआई)

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने के बाद बुधवार को कहा कि उनके (प्रियंका) आने से उत्तर प्रदेश में एक नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में 'सकारात्मक' बदलाव आएगा, राहुल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिशन दिया है कि वे राज्य में कांग्रेस की सच्ची विचारधारा, गरीबों और कमजोर लोगों की विचारधारा, सबको आगे लेकर बढ़ने की विचारधारा को आगे बढाएं.

उन्होंने कहा कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश में नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य काम करेंगे. जो उत्तर प्रदेश को चाहिए, जो उत्तर प्रदेश के युवा को चाहिए, वह कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है.' 

उल्लेखनीय है कि प्रियंका को कांग्रेस महासचिव नियुक्त करने के साथ साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. राहुल गांधी ने कहा, 'हम कहीं भी बैकफुट पर नहीं खेलेंगे . हम राजनीति जनता के लिए, विकास के लिए करते हैं. जहां मौका मिलेगा, हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे.' 

उन्होंने कहा कि वह बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव का पूरा आदर करते हैं. कांग्रेस और सपा-बसपा की विचारधारा में काफी समानताएं हैं. हमारी लड़ाई भाजपा के खिलाफ है. राहुल ने कहा कि सपा और बसपा के साथ हमारा जहां भी सहयोग हो सकता है, हम करने को तैयार हैं. जहां भी हम भाजपा को हराने के लिए एक साथ काम कर सकते हैं, करेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा, 'मगर कांग्रेस पार्टी की जगह बनाने का काम हमारा है. हमने यह जगह बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बहन, जो बहुत कर्मठ है, अब मेरे साथ काम करेगी. ज्योतिरादित्य भी ऊर्जावान युवा नेता हैं.' 

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की जनता को, युवाओं को, किसान को कहना चाहते हैं कि आपने बहुत समय जाया किया . आपने यहां भाजपा की सरकार बना रखी है . पूरा प्रदेश जानता है कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया .

राहुल ने जनता का आहवान करते हुए कहा, 'आप इनको (भाजपा को) हटाइये. हम आपको नयी दिशा देंगे. हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश नंबर-वन प्रदेश बने. मैं किसी जाति-धर्म की बात नहीं करता . यहां के युवाओं ने अपने प्रदेश को देखा है कि किस प्रकार इसे नष्ट किया गया है... हम आपके साथ एक नया सपना पूरा करना चाहते हैं.' कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रियंका को उत्तर प्रदेश में लाने से भाजपा वाले भी कुछ घबराये हुए हैं.

Trending news