अल्‍मोड़ा संसदीय क्षेत्र: 38 साल रहा कांग्रेस का कब्‍जा, अब है बीजेपी का मजबूत गढ़
Advertisement
trendingNow1521618

अल्‍मोड़ा संसदीय क्षेत्र: 38 साल रहा कांग्रेस का कब्‍जा, अब है बीजेपी का मजबूत गढ़

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए, बीजेपी ने एक बार फिर अजय टम्‍टा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस से प्रदीप टम्‍टा, बसपा से बहादुर राम धौली सहित तीन अन्‍य उम्‍मीदवार बीजेपी के अजय टम्‍टा को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में हैं. 

उत्‍तराखंड की अल्‍मोड़ा संसदीय सीट में बीजेपी के अजय टम्‍टा का कांग्रेस के प्रदीप टम्‍टा से सीधा मुकाबला है.

नई दिल्‍ली: अल्‍मोड़ा संसदीय क्षेत्र को उत्‍तराखंड का प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र है. सुंदर वादियों से घिरे अल्‍मोडा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बैजनाथ न केवल उत्‍तराखंड बल्कि देश का प्रमुख धार्मिक केंद्र है. वहीं चंपावत, बागनाथ और पिथौरागढ़ की गिनती यहां के प्रमुख पर्यटन केंद्र में की जाती है. राजनैतिक दृष्टि से देखें तो आजादी के बाद 38 साल तक कांग्रेस ने इस क्षेत्र का प्रतिधित्‍व संसद में किया. मौजूदा समय में, यहां से बीजेपी के अजय टम्‍टा सांसद हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए, बीजेपी ने एक बार फिर अजय टम्‍टा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस से प्रदीप टम्‍टा, बसपा से बहादुर राम धौली सहित तीन अन्‍य उम्‍मीदवार बीजेपी के अजय टम्‍टा को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में हैं. 

  1. मुरली मनोहर जोशी ने अल्‍मोड़ा संसदीय सीट से जीता था अपना पहला चुनाव
  2. 2014 में 95 हजार से अधिक वोटों से अजय टम्‍टा ने जीती थी अल्‍मोड़ा सीट
  3. बीजेपी के बच्‍ची सिंह रावत अल्‍मोड़ा संसदीय सीट से चार बार रहे है सांसद

मुरली मनोहर जोशी ने अल्‍मोड़ा से जीता था अपना पहला चुनाव
1957 से 1991 तक अल्‍मोड़ा का संसद में कांग्रेस ने प्रतिनिधित्‍व किया है. इस अवधि में, 1977 से 1980 के बीच तीन साल तक जनता पार्टी ने संसद में अल्‍मोड़ा का प्रतिनिधित्‍व किया है. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार मुरली मनोहर जोशी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. 1991 में हुए देश के दसवें लोकसभा चुनाव में अल्‍मोड़ा की हवा बदली और पहली बार बीजेपी के जीवन शर्मा सांसद बने. वहीं, 1996 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बच्‍ची सिंह रावत को जीत मिली. बच्‍ची सिंह रावत अल्‍मोड़ा से लगातार चार बार सांसद रहे. 2009 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के प्रदीप टम्‍टा चुनाव जीतने में कामयाब रहे. हालांकि वे अपनी इस जीत को 2014 के चुनाव में जारी नहीं रख पाए. 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर यहां से बीजेपी की जीत हुई और अजय टम्‍टा सांसद बनकर लोकसभा पहुंच गए.

 यह भी पढ़ें: हरिद्वार संसदीय क्षेत्र: हर‍ि की नगरी में आसान नहीं रही बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी राह

fallback

यह भी पढ़ें: नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र: एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार BJP को मिली जीत, अबकी बार किसके सिर होगा जीत का सेहरा

2014 में 95 हजार से अधिक वोटों से अजय टम्‍टा ने जीती थी अल्‍मोड़ा सीट
2014 के लोकसभा चुनाव में उत्‍तराखंड की अल्‍मोड़ा सीट से कुल नौ प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में थे. इन प्रत्‍याशियों में मुख्‍य मुकाबला बीजेपी के अजय टम्‍टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्‍टा के बीच था. बीएसपी ने यहां से बहादुर राम धौली को अपना उम्‍मीदवार बनाया था. इस चुनाव में बीजेपी के अजय टम्‍टा को कुल 348186 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. वहीं यहां से कांग्रेस के प्रदीप टम्‍टा 252496 वोट पाकर दूसरे पायदान पर रहे थे. बीएसपी के बहादुर राम धौली को महज 14150 वोट से संतोष करना पड़ा था. अल्‍मोड़ा संसदीय सीट पर 15245 मतदाता ऐसे भी थे, जिन्‍होंने ईवीएम में नोटा का बटन दबाया था. 

यह भी पढ़ें: गढ़वाल संसदीय क्षेत्र: 2 दशकों से है BJP का मजबूत गढ़, इस बार फंसी हैं चुनावी बाजी

अल्‍मोड़ा संसदीय क्षेत्र से कब-कब कौन रहा सांसद

लोकसभा (अवधि) विजय प्रत्‍याशी राजनैतिक दल
1957-1960 जंग बहादुर सिंह बिष्ट कांग्रेस
1960-1962 हरगोविन्‍द पन्‍त कांग्रेस
1962-1967 जंग बहादुर सिंह बिष्ट कांग्रेस
1967-1971 जंग बहादुर सिंह बिष्ट कांग्रेस
1971-1977 नरेंद्र सिंह बिष्ट कांग्रेस
1977-1980 मुरली मनोहर जोशी जनता पार्टी
1080-1984 हरीश रावत कांग्रेस
1984-1989  हरीश रावत  कांग्रेस
1989-1991  हरीश रावत  कांग्रेस
1991-1996  जीवन शर्मा  भाजपा
1996-1998  बच्ची सिंह रावत  भाजपा
1998-1999  बच्ची सिंह रावत  भाजपा
1999-2004  बच्ची सिंह रावत  भाजपा
2004-2009  बच्ची सिंह रावत  भाजपा
2009-2014  प्रदीप टम्टा  कांग्रेस
2014-2019  अजय टम्टा  भाजपा

    

Trending news