ममता को शपथ ग्रहण समारोह में आना भी नहीं चाहिए, वह नजरें नहीं मिला पाएंगी : मनोज तिवारी
Advertisement
trendingNow1533073

ममता को शपथ ग्रहण समारोह में आना भी नहीं चाहिए, वह नजरें नहीं मिला पाएंगी : मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को कहा कि उनको (ममता बनर्जी को) आना भी नहीं चाहिए. जैसे उन्‍होंने लोकतंत्र में हिंसा करके खून खराबा किया...उनके पास नजर कहां है कि ऐसी सभा में बैठकर लोगों से नजर मिलाएं.

मनोज तिवारी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में प्रचंड जीत मिलने के बाद पीएम मोदी आज पद की शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह शाम 7 बजे राष्‍ट्रपति भवन में होगा. इसमें शामिल होने के लिए पहले पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने हामी भर दी थी. लेकिन बाद में उन्‍होंने इसमें हिस्‍सा लेने से मना कर दिया. इसे लेकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने उन पर निशाना साधा है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को कहा कि उनको (ममता बनर्जी को) आना भी नहीं चाहिए. जैसे उन्‍होंने लोकतंत्र में हिंसा करके खून खराबा किया...उनके पास नजर कहां है कि ऐसी सभा में बैठकर लोगों से नजर मिलाएं.

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे. इस बीच इसको लेकर रहस्य बना हुआ है कि चार प्रमुख प्रभार गृह, वित्त, रक्षा और विदेश किसे मिलेंगे. सूत्रों के अनुसार, मोदी कैबिनेट में सहयोगी दलों के कई नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में शिवसेना और JDU से 2-2 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जबकि अकाली दल और लोक जनशक्ति पार्टी से 1-1 मंत्री बनाए जाने की संभावना है. वहीं, AIADMK से भी एक मंत्री बनाया जा सकता है.

उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 68 वर्षीय मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता मौजूद रहेंगे.

Trending news