लोकसभा चुनाव 2019: हजारीबाग सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा, यह हैं झारखंड महागठबंधन के 14 प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow1516547

लोकसभा चुनाव 2019: हजारीबाग सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा, यह हैं झारखंड महागठबंधन के 14 प्रत्याशी

कांग्रेस ने हजारीबाग सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस 7 सीटों पर झारखंड में चुनाव लड़ रही है.

गोपाल साहू को कांग्रेस ने हजारीबाग सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. (फाइल फोटो)

हजारीबागः झारखंड में कांग्रेस ने हजारीबाग सीट से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने गोपाल साहू को हजारीबाग से टिकट दिया है. हजारीबाग सीट पर उम्मीदवार को लेकर काफी समय से मंथन चल रहा था. जिसमें कई नाम सामने आ रहे थे. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने गोपाल साहू के नाम पर मुहर लगा दी है.

गोपाल साहू वर्तमान में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं. गोपाल साहू पहले से ही राजनीतिक परिवार से रहे हैं. वह रांची विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके भाई शिव प्रसाद साहू रांची से सांसद रह चुके हैं. वहीं, उनकी छोटे भाई धीरज साहू वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं.

हजारीबाग सीट पर उम्मदीवारी को लेकर गोपाल साहू का नाम सबसे आगे चल रहा था. हालांकि इस रेस में योगेद्र साव और शिवलाल महतो का भी नाम आगे था. लेकिन इन सब को पीछे छोड़ गोपाल साहू ने टिकट पाने में सफल रहे.

कांग्रेस झारखंड में सात सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. जिसमें हजारीबाग, धनबाद, सिंहभूम, रांची, लोहरदग्गा, खूंटी के अलावा चतरा सीट शामिल है. हालांकि चतरा सीट पर महागठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.

झारखंड के 14 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार
पलामू- घूरन राम (RJD)
चतरा- मनोज यादव (congress) सुभाष यादव (RJD)
हजारीबाग- गोपाल साहू (congress)
धनबाद- कीर्ति आजाद (congress)
सिंहभूम- गीता कोड़ा (congress)
रांची- सुबोध कांत सहाय(congress)
लोहरदगा- सुखदेव भगत (congress)
खूंटी- कालीचरण मुंडा (congress)
गोड्डा- प्रदीप यादव (JVM)
कोडरमा- बाबूलाल मरांडी (JVM)
राजमहल- विजय हांसदा (JMM)
दुमका- शिबू सोरेन (JMM)
जमशेदपुर- चंपई सोरन (JMM)
गिरिडीह- जग्गनाथ महतो (JMM)

Trending news