लोकसभा चुनाव 2019 में दक्षिण कन्नड़ सीट पर बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन से है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद नलिन कुमार कतील को मैदान में उतारा है.
Trending Photos
बेंगलुरु: दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के सामने जीत की हैट्रिक लगाना बड़ी चुनौती होगी. बीजेपी ने इस सीट पर अपने मौजूदा सांसद नलिन कुमार कतील को मैदान में उतारा है. 2014 में उन्होंने कांग्रेस के जनार्दन पुजारी को 1.43 लाख वोट के अंतर से हराया था. लोकसभा चुनाव 2019 में दक्षिण कन्नड़ सीट पर बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन से है. हालांकि पिछले दो चुनावों में जेडीएस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे ही नहीं थे.
2008 में परिसीमन के बाद बनाई गई इस सीट पर 2009 में पहला चुनाव हुआ था. तब नलिन कुमार कतील ने कांग्रेस के जनार्दन पुजारी को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. 2014 में उन्होंने अपनी जीत का फासल और बढ़ा दिया. अब लोकसभा चुनाव 2019 में उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार मिथुन राय से है.
बीजेपी का मजबूत गढ़ वाला इलाका
इस लोकसभा सीट में मेंगलोर सिटी नॉर्थ, मेंगलोर सिटी साउथ के अलावा कर्नाटक के पश्चिमी हिस्से की मेंगलोर, बंटवाल पुत्तुर और सुलिया जैसी विधानसभा सीटें आती हैं. ये क्षेत्र पारंपरिक तौर पर बीजेपी का क्षेत्र माना जाता है.
13 उम्मीदवार मैदान में
इस चुनाव में दक्षिण कन्नड़ सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 6 निर्दलीय हैं.
कौन हैं नलिन
52 वर्षीय नलिन दो बार के बीजेपी सांसद हैं. 10वीं तक पढ़े हैं. उनके पास मात्र 1.46 करोड़ की घोषित संपत्ति है.
मिथुन राय
कांग्रेस ने नलिन के सामने युवा मिथुन राय को उतारा है. 35 वर्षीय मिथुन पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जिला कांग्रेस प्रमुख हैं. बीबीएम कर चुके हैं. उनके पास 3.29 करोड़ की संपत्ति है.
मुस्लिम वोटर्स अहम
इस सीट पर मुस्लिम वोटर्स सबसे अहम हैं. कांग्रेस की नजर इन्हीं वोटर्स पर है. यहां पर कुल 24 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं. जो कर्नाटक में किसी भी सीट पर सबसे ज्यादा हैं. कर्नाटक में मुस्लिम आबादी 12.92 फीसदी है. यानी राज्य के औसत से ज्यादा यहां पर मुस्लिम वोटर्स हैं. कांग्रेस इस बार इन्हीं वोटर्स पर ध्यान लगा रही है.