चुनाव अंतिम दौर में है, विपक्ष अभी भी पीएम उम्मीदवार की घोषणा कर दे : गिरिराज सिंह
Advertisement
trendingNow1527408

चुनाव अंतिम दौर में है, विपक्ष अभी भी पीएम उम्मीदवार की घोषणा कर दे : गिरिराज सिंह

गिरिाज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसी गरीबी मिटाई कि जिस कलावती के घर में राहुल गांधी मीडिया लेकर गए, उसकी गरीबी भी वह नहीं मिटा पाए.

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर हमला बोला.

पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास कर रही है और उन्हें दोबारा देश की गद्दी पर बैठाएगी. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि 19 मई को अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. अभी भी इस बात की घोषणा कर दे कि उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो 272 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है. अभी भी नाम घोषित कर दे कि कौन उनका पीएम उम्मीदवार होगा. उन्होंने कहा कि इस बात की ताकत विपक्ष में नहीं है. सिर्फ आंसू बहाने और पीएम मोदी को गाली देने के लिए विपक्ष एक साथ रहता है.

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की गलतफहमी है. वह जिस 56 इंच की सीना के बारे में बात कर रहे हैं, वह 156 इंच का है. राहुल गांधी के सीने को आज तक लोग खोज रहे हैं. उनकी माताजी भी खोज रही हैं और नहीं मिल रहा है.

साथ ही गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में गरीबी के नाम पर वोट लिया और गरीबी नहीं मीट पाई. 10 साल कांग्रेस सरकार में रही. डिफेक्टो प्राइम मिनिस्टर राहुल गांधी और उनकी माताजी रही. इस दौरान मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है.

गिरिाज सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसी गरीबी मिटाई कि जिस कलावती के घर में राहुल गांधी मीडिया लेकर गए, उसकी गरीबी भी वह नहीं मिटा पाए.

साथ ही यह भी कहा, 'राहुल गांधी कि अपने पैतृक सीट से मानसिक रूप से चुनाव हार कर ही केरल गए हैं. केरल जाने के बाद उनका इतना मानसिक दिवालियापन हुआ है कि वहां कांग्रेस के झंडे नहीं बल्कि पाकिस्तान के झंडे दिख रहे थे. मुस्लिम लीग के झंडे दिख रहे थे. यह साफ दिख रहा था कि वह रावलपिंडी में नामांकन कर रहे हैं.'

आरजेडी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कौन किस से डर गया है, इस बात का निर्णय आरजेडी नहीं कर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि 15 साल आरजेडी की सरकार और 13 साल एनडीए की सरकार की तुलना हो जाए. एनडीए सरकार ने बिहार को लालटेन युग से बिजली युग पर ले आया.

Trending news