जोधपुर की जंग: सीएम अशोक गहलोत के मंसूबों पर पानी फेरने की कोशिश में बीजेपी
Advertisement
trendingNow1520961

जोधपुर की जंग: सीएम अशोक गहलोत के मंसूबों पर पानी फेरने की कोशिश में बीजेपी

जोधपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की जंग जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. उन्होंने अपने बेटे की जीत सुनिश्चित करने के लिए सारी ताकत झोंक दी है.

गहलोत के लगातार जोधपुर दौरे पर बीजेपी ने निशाना बनाया. (फाइल फोटो)

जोधपुर: जोधपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की जंग जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. उन्होंने अपने बेटे की जीत सुनिश्चित करने के लिए सारी ताकत झोंक दी है जबकि प्रतिद्वंद्वी बीजेपी सरकारी तंत्र के “दुरुपयोग” का आरोप लगा कर उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है. 

गहलोत के बेटे वैभव इस सीट से अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. गहलोत ने 1980 से इस सीट का पांच बार प्रतिनिधित्व किया है. वैभव का सामना केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से है. जोधपुर के करीब 20 लाख मतदाता इन दोनों प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 29 अप्रैल को करेंगे. 

fallback

गहलोत पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
नाक का सवाल बन चुकी इस सीट पर शेखावत की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभाएं कीं और गहलोत पर अपने बेटे की जीत के लिए “जोधपुर की सड़कों के चक्कर लगाने” की बात कह कर निशाना साधा. 

गहलोत ने किया पलटवार
गहलोत ने इसके जवाब में कहा, “हर पिता अपने बेटे के लिए ऐसा ही करेगा. कौन पिता नहीं करेगा? लेकिन मोदी जी यह नहीं समझेंगे.” गहलोत ने हर चुनाव रैली में मोदी पर जम कर निशाना साधा है. उनका कहना है, “प्रधानमंत्री असल मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं” और “जान बूझकर राष्ट्रवाद का राग अलाप रहे हैं.” उन्होंने राष्ट्रीय विमर्श को फिर से विकास के मुद्दों पर लाने के लिए नौकरियों एवं कृषि संकट जैसे अन्य मुद्दों को लेकर भी सवाल पूछे.

fallback

मोदी और गहलोत के बीच टक्कर
मतदाताओं की राय में इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच बड़ी टक्कर है जबकि दोनों में से कोई यहां से नहीं लड़ रहा है. बीजेपी चुनाव के लिए “मोदी फैक्टर” एवं राष्ट्रवाद पर निर्भर है जबकि गहलोत अपनी प्रतिष्ठा एवं सम्मान को बचाने के प्रयास में हैं. 

मिशन 25 दोहराने की रणनीति
बीजेपी अपने “मिशन 25” योजना को दोहराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. पार्टी ने 2014 में सभी सीटें जीती थी. वहीं गहलोत भी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और उनको इस क्षेत्र में हर दूसरे दिन प्रचार करते देखा जा रहा है. 

गहलोत का कैम्पेन है जारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि गहलोत सभी समुदायों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं और जातिगत समीकरण को अपने बेटे के पक्ष में करने के लिए उन्होंने हाल ही में अनुसूचित जनजाति (एसटी) सम्मेलन का आयोजन किया था.

fallback

सीएम पर लगातार लग रहा आरोप
शेखावत ने कहा, “प्रतिबद्ध वोट बैंक ने पिछले चुनावों में भी कांग्रेस का साथ दिया था लेकिन बीजेपी जीती.” मौजूदा सांसद ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने बेटे की जीत के लिए ‘‘अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल” और “सरकारी तंत्र का दुरुपयोग” कर रही है. इस आरोप के जवाब में गहलोत ने कहा कि वह उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर राज्य भर में पहले से ही प्रचार कर रहे हैं और जोधपुर इससे अछूता नहीं है.

Trending news