लोकसभा चुनावों के लिए जदयू अगले महीने करेगा अपने उम्मीदवारों की घोषणा
topStories1hindi491004

लोकसभा चुनावों के लिए जदयू अगले महीने करेगा अपने उम्मीदवारों की घोषणा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ फार्मूला. जदयू ने खुद के लिए तय किये फार्मूले पर लगायी मुहर. साथ ही राम मंदिर, तीन तलाक और असम के मुद्दे पर बनायी भाजपा से दूरी.

लोकसभा चुनावों के लिए जदयू अगले महीने करेगा अपने उम्मीदवारों की घोषणा

शैलेंद्र/पटना. बिहार में सीट शेयरिंग में नंबर मारने वाला एनडीए प्रत्याशियों के चयन में किसी तरह की हड़बड़ी के मूड में नहीं दिख रहा है. इसके संकेत जदयू ने दे दिये हैं. उसका कहना है कि हमारे प्रत्याशियों का चयन फरवरी के अंत में होगा, जब पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी फिर से बैठेगी. उसी बैठक में प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगेगी. आम चुनावों की सरगर्मी के बीच जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई, तो कई मुद्दों पर पार्टी ने अपना पुराना स्टैंड फिर से दोहरा दिया.


लाइव टीवी

Trending news