बहुजन समाज पार्टी : कंशीराम ने की थी BSP की स्थापना, हाथी को चुना था चुनाव चिन्ह
Advertisement

बहुजन समाज पार्टी : कंशीराम ने की थी BSP की स्थापना, हाथी को चुना था चुनाव चिन्ह

2014 में देश में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा को भारी नुकसान हुआ.

बहुजन समाज पार्टी : कंशीराम ने की थी BSP की स्थापना, हाथी को चुना था चुनाव चिन्ह

लगभग 35 वर्ष पूर्व 14 अप्रैल 1984 को उत्तर प्रदेश में 'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय' के सिद्धांत पर दलित नेता कंशीराम ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना की थी. पार्टी ने हाथी को अपना चुनाव चिन्ह चुना. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उत्तर प्रदेश में 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने 206 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

2014 में देश में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा को भारी नुकसान हुआ. 2009 में जहां उसके 21 उम्मीदवार चुनाव जीते थे वहीं, 2014 में किसी को भी जीत नसीब नहीं हुई. 

2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने समाजवादी पार्टी साथ गठबंधन किया है. बीएसपी कुल 38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तर प्रदेश में किस हद तक नुकसान पहुंचा सकती है.

ज्ञात हो एकबार फिर देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं वहीं, 23 मई को मतों की गिनती होगी.

Trending news