बिहार की आठ सीटों पर मतदान 54.40 फीसदी, पटना में सबसे कम वोटिंग
Advertisement
trendingNow1527947

बिहार की आठ सीटों पर मतदान 54.40 फीसदी, पटना में सबसे कम वोटिंग

बिहार के आठ सीट में से सबसे अधिक सासाराम में 57.74 फीसदी मतदान किया गया है. जबकि सबसे कम पटना साहिब में 43.54 फीसदी मतदान किया गया है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.

बिहार के आठ सीट नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में मतदान किया गया है. इसमें सबसे अधिक सासाराम में 57.74 फीसदी मतदान किया गया है. जबकि सबसे कम पटना साहिब में 43.54 फीसदी मतदान किया गया है.

चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक, नालंदा में 54.40 फीसदी, पटना साहिब में 43.54 फीसदी, पाटलिपुत्र में 57.26 फीसदी, आरा में 52.60 फीसदी, बक्सर में 55.60 फीसदी, सासाराम में 57.74 फीसदी, काराकाट में 55 फीसदी और जहानाबाद में 54 फीसदी मतदान किया गया है. जो कुल 53.55 फीसदी मतदान है.

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 5 बजे तक कुल 49.95 फीसदी वोटिंग हुई है.  पटना साहिब में 41.25, नालंदा में 49.72 , पाटलिपुत्र में 51.01, आरा में 46, सासाराम में 56, काराकाट में 54, जहानाबाद में 46, बक्सर में 53.2 फीसदी मतदान हुआ है.

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 4 बजे तक कुल 46.28 फीसदी वोटिंग हुई है.  पटना साहिब में 39, नालंदा में 46.30 , पाटलिपुत्र में 49.21, आरा में 42.52, सासाराम में 49.60, काराकाट में 51, जहानाबाद में 43, बक्सर में 49 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> 3 बजे तक हुए मतदान में कुल 47.7 फीसदी वोटिंग हुई है. पटना साहिब में 35.29, नालंदा में 40.87 , पाटलिपुत्र में 41.61, आरा में 38.52, सासाराम में 47.3, काराकाट में 47, जहानाबाद में 39.5, बक्सर में 41.10  फीसदी मतदान हुआ है. 

>> 2 बजे तक हुए मतदान में 39 फीसदी वोटिंग हुई है. पटना साहिब में 32.42, नालंदा में 35.16, पाटलिपुत्र में 39.34, आरा में 34.21, सासाराम में 37.29, काराकाट में 25, जहानाबाद में 39.5, बक्सर में 41.10  फीसदी मतदान हुआ है. 

>> 12 बजे तक हुए मतदान में 25 फीसदी वोटिंग हुई है. पटना साहिब में 22.86, नालंदा में 23.40, पाटलिपुत्र में 27.40, आरा में 21.13, सासाराम में 24.20, काराकाट में 25, जहानाबाद में 35, बक्सर में 23 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> 11 बजे तक हुए मतदान में कुल 18.55 फीसदी वोटिंग हुई है. पटना साहिब में 15.83, नालंदा में 17.61 , पाटलिपुत्र में 20.75, आरा में 17.62, सासाराम में 17.40, काराकाट में 18, जहानाबाद में 26, बक्सर में 16.8 फीसदी मतदान हुआ है. 

 

>> अब तक मिली जानकारी के अनुसार 10 बजे तक कुल 13.35 फीसदी वोटिंग हुई है. पटना साहिब में 9.85, नालंदा में 14.21, पाटलिपुत्र में 11.38, आरा में 13.58, सासाराम में 13.01, काराकाट में 16, जहानाबाद में 17, बक्सर में 12.79 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> 9बजे तक बिहार में कुल 8.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. पटना साहिब में 4.06, नालंदा में 8.5, पाटलिपुत्र में 4.85, आरा में 9, सासाराम में 9.30, काराकाट में 11, जहानाबाद में 11 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> 8 बजे तक बिहार में कुल 4.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. पटना साहिब में 2.50, नालंदा में 4, पाटलिपुत्र में 2.75, आरा में 4, सासाराम में 6.78, काराकाट में 5, जहानाबाद में 6 फीसदी मतदान हुआ है.

 

बिहार में अंतिम और सातवें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज हो रहे चुनाव में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, अरवल, बक्सर,काराकाट और जहानाबाद में चुनाव है. सातवें चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पैतृक जिले नालंदा में जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार को विजयी बनाना जहां सियासी प्रतिष्ठा का सवाल है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.

 

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आऱ क़े सिंह और बक्सर से अश्विनी चौबे की सियासी किस्मत का फैसला मतदाता रविवार करेंगे. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिष्ठा भी इस चरण में कसौटी पर होगी. 

इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की प्रतिष्ठा भी पाटलिपुत्र सीट पर दांव पर लगी हुई है. यहां लालू की पुत्री मीसा भारती को केंद्रीय मंत्री और महागठबंधन के प्रत्याशी रामकृपाल यादव से कड़ी टक्कर मिल रही है. 

बिहार में सातवें चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, बक्सर, आरा, जहानाबाद, सासाराम, काराकाट के लिए मतदान होना है. अगर उम्मीदवारों पर नजर डाला जाए तो इस चरण में कई दिग्गज चुनाव मैदान में खम ठोंक रहे हैं. 

पटना संसदीय क्षेत्र के दो भागों में बंटने के बाद अस्तित्व में आए पटना साहिब में भाजपा से अलग हो कर कांग्रेस के टिकट पर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी तीसरी जीत के लिए जहां संघर्ष कर रहे हैं, वहीं भाजपा की टीम से चुनावी पिच पर पहली बार उतरे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बार राजग के अन्य दलों के भरोसे सिन्हा को 'खामोश' करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

Trending news