बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 5 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान
दूसरे चरण के मतदान में करीब 86 लाख एक हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 45 लाख पुरुष और 40 लाख 80 हजार महिला मतदाता शामिल हैं.
Trending Photos
)
पटना : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी गुरुवार को बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग ने इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी है. जिन पांच सीटों पर आज चुनाव हो रहै हैं उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल है. मतदान सुबह सात बजे से बी शुरू हो चुका है जो कि शाम छह बजे तक होगा. दूसरे चरण में कुल 68 प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं. उम्मीवारों में 65 पुरुष और सिर्फ 3 महिला शामिल हैं.
>> बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर 5 बजे तक कुल 58.14 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पूर्णिया सीट पर सबसे ज्यादा 62.82 प्रतिशत मतदान किया गया है. इसके अलावा कटिहार सीट पर 62.17 प्रतिशत, किशनगंज सीट पर 58.72 प्रतिशत, बांका सीट पर 56.75 और भागलपुर सीट पर 50.70 प्रतिशत मतदान किया गया है.
>> बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर 4 बजे तक कुल 52.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है. किशनगंज सीट पर सबसे ज्यादा 56.17 प्रतिशत मतदान किया गया है. इसके अलावा पूर्णिया और बांका सीट पर 54 प्रतिशत मतदान किया गया है. कटिहार सीट पर 50 प्रतीशत और भागलपुर में 46 प्रतिशत मतदान किया गया है.
>> बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक कुल 45.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बांका सीट पर सबसे ज्यादा 49.3 प्रतिशत मतदान किया गया है. इसके अलावा किशनगंज सीट पर 48 प्रतिशत मतदान किया गया है. कटिहार और पूर्णिया में 46 प्रतिशत और भागलपुर में 40 प्रतिशत मतदान किया गया है.
>> बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर 2 बजे तक कुल 38.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पूर्णिया सीट पर सबसे ज्यादा 42 प्रतिशत मतदान किया गया है. इसके अलावा बांका में 40.16 प्रतिशत, किशनगंज में 40.3 प्रतिशत, कटिहार में 37 प्रतिशत और भागलपुर में 33 प्रतिशत मतदान किया गया है. भागलपुर में सबसे कम मतदान अब तक हुआ है.
>> बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक कुल 31.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बांका सीट पर सबसे ज्यादा 32.6 प्रतिशत मतदान किया गया है. इसके अलावा कटिहार और किशनगंज में 32 प्रतिशत, पूर्णिया में 31.82 प्रतिशत और भागलपुर में 28 प्रतिशत मतदान किया गया है.
>> चुनाव आयोग के आधाकारिक आंकड़ों के मुताबिक बिहार की पांचों लोकसभा सीट पर दोपहर 12 बजे तक कुल 25.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बांका सीट पर सबसे ज्यादा 2803. प्रतिशत लोगों ने अभी तक अपने मताधिकार का उपयोग किया है. इसके अलावा कटिहार में 25, पूर्णिया में 25.45, भागलपुर में 23 और किशनगंज में 28.3 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है.
>> दूसरे फेज में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. 11 बजे तक कुल 18.97 प्रतिशत मतदान हुआ है. भागलपुर और पूर्णिया में 18-18 प्रतिशत, किशनगंज और कटिहार में 21-21 प्रतिशत और बांका में 18.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
>> बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने छोटी दुर्गाचरण स्कूल में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'इस बार 400 के पार और एक बार फिर मोदी सरकार'. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार कांग्रेस का होगा पूरा सफाया.
Bihar: Union Minister and BJP candidate from Buxar, Ashwini Kumar Choubey, cast his vote at a polling station in Bhagalpur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/6Kg9gwRWi2
— ANI (@ANI) April 18, 2019
>> भागलपुर में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पैरों से लाचार बुजुर्ग महिला भी मतदान करने अपने बूथ पर पहुंची. मतदान केंद्र में तैनात सुरक्षाकर्मी ने गोद मे उठाकर बुजुर्ग महिला को मतदान कराया. वहीं, पहली बार मतदान करने आये युवतियों में भी मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है.
Bihar: 90-year-old Urmila and Usha cast their votes at polling booth number 39 in Bhagalpur. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/EkKDEasr7W
— ANI (@ANI) April 18, 2019
>> 10 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों पर गौर करें तो कुल 14.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. पुर्णिया में 15, कटिहार में 15, बांका 14.25, किशनगंज 15.5 और भागलपुर में 15 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
>> पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कोढ़ा विधानसभा के फलका प्रखंड के बूथ संख्या 39 पर पोलिंग एजेंट के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट की है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. आरोप है कि पुलिस ने गोली मारने की धमकी दी है. फिलहाल मतदान बाधित है. लोग हंगामा कर रहे हैं.
>> किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने अपना मतदान देकर दलबल के साथ घुड़सवारी कर शहर के बूथों का जायजा ले रहे हैं. एसपी ने लोगों को घर से बाहर निकलकर बेखौफ होकर मतदान करने की अपील की है.
>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक पूर्णिया में 7 प्रतिशत, कटिहार में 8 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं, किशनगंज और बांका दोनों सीटों पर 10.5 फीसदी मतदावन हुआ है. वहीं, भागलपुर में सुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
>> कटिहार में वृद्ध और बीमार मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला है. खटिया-डंडा के सहारे कई मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. यह तस्वीर हसनगंज प्रखंड के बूथ संख्या 37 की है.
>> पहले घंटे यानी सुबह आठ बजे तक पांचों सीटों पर कुल 5.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. भगलपुर में 7, बांका, कटिहार और पूर्णिया में 4-4 वहीं, किशनगंज में 3.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.
#LokSabhaElections2019 : Voter turnout in #Bihar (5 constituencies) is 5.73%, till 8am pic.twitter.com/kl3IBzZxzI
— ANI (@ANI) April 18, 2019
>> लोकतंत्र के महापर्व में स्काउट गाइड के छात्र भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से मतदान केंद्रों तक लाकर फिर उन्हें वापस घर पहुंचा रहे हैं. लोकतंत्र की यह खूबसूरत तस्वीर किशनगंज के मध्य विद्यालय शिक्षा सुधार मोहिद्दीनपुर की है.
>> कटिहार में अचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. नगर के लड़कनिया टोला मतदान केंद्र के समीप कॉग्रेस से चिन्हित कर मतदाताओं को बांटी जा रही है पर्चियां.
>> राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से इन पांचों सीटों पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की शाख दांव पर है. ये पांचों सीटें जेडीयू के खाते में ही गई है. वहीं, अगर महागठबंधन की बात करें तो बांका और भागलपुर सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया सीट पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है.
>> कटिहार के प्राणपुर में वोटिंग के दौरान तीन ईवीएम मशीन खराब हो गई. कुछ देर के लिए वोटिंग बाधित हुई. पदाधिकारियों ने मशीन को तुंरत बदलकर मतदान शुरू करवाया.
>> भागलपुर के सुल्तानगंज में बूथ संख्या 41, 42 और 43 पर ईवीएम मशीन खराब है. इस कारण से मतदान नहीं शुरू हुआ है.
>> पूर्णिया के बूथ संख्या तीन पर भी ईवीएम खराब है. वोटिंग में देरी हो रही है.
>> बांका से आरजेडी के जयप्रकाश नारायण और जेडीयू के गिरिधारी यादव के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज पुतुल कुमारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. यहां कांटे की टक्कर है. पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी सिंह अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं. अपनी मां के लिए उन्होंने लगातार चुनाव प्रचार की है.
>> कटिहार के मौजूदा सांसद तारिक अनवर इस चुनाव में एकबार फिर बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जेडीयू उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. तारिक अनवर इससे पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में था, 2018 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
>> भागलपुर में भी मतदान शुरू हो गया है. मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भागलपुर शहरी क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 2102 मतदान केंद्रों पर कुल 8408 कर्मचारी के साथ-साथ स्काउट गाइड के 600 बच्चे चुनाव प्रक्रिया में लगे हैं. यहां कुल 15 लाख वोटर हैं.
इन पांच सीटों पर कुल 34 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे अधिक प्रत्याशी बांका संसदीय सीट से हैं. यहां पर कुल 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे कम प्रत्याशी कहिटार और भागलपुर में हैं. दोनों सीटों पर 9-9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्णियां में 16 और किशनगंज में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Bihar: Latest visuals from polling station number 38 & 39 in Bhagalpur parliamentary constituency. 5 parliamentary constituencies of the state will undergo polling today, in the second phase of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/eKBVyZavkF
— ANI (@ANI) April 18, 2019
दूसरे चरण के मतदान में करीब 86 लाख एक हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 45 लाख पुरुष और 40 लाख 80 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. साथ ही 275 थर्ड जेंडर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे अधिक वोटर भागलपुर संसदीय सीट पर 18 लाख 19 हजार 243 वोटर है.
निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 37000 कार्मिकों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है. करीब 160 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. मतदान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर किसी अनहोनी के लिए एयर एम्बुलेंस और पूर्णिया एयरपोर्ट पर सेना के दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. सेना के हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों की हवाई निगरानी की जाएगी.