BJP ने संकल्‍प पत्र में जम्‍मू-कश्‍मीर के आर्टिकल 35A और धारा 370 पर किया ये बड़ा वादा
Advertisement

BJP ने संकल्‍प पत्र में जम्‍मू-कश्‍मीर के आर्टिकल 35A और धारा 370 पर किया ये बड़ा वादा

बीजेपी ने जम्‍मू और कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 35A के बारे में बड़ी घोषणा की है.

जम्‍मू और कश्‍मीर का आर्टिकल 35ए हटाएगी बीजेपी. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को अपना संकल्‍प पत्र जारी किया है. इसमें बीजेपी ने जम्‍मू और कश्‍मीर को विशेष राज्‍य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 35A के बारे में बड़ी घोषणा की है. बीजेपी ने संकल्‍प पत्र में दोबारा सत्‍ता में आने पर आर्टिकल 35A खत्‍म करने का वादा किया है. 

 

बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में लिखा है, 'हम धारा 35A को भी खत्‍म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा मानना है कि धारा 35A जम्‍मू और कश्‍मीर के गैर-स्‍थायी निवासियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभावपूर्ण है. यह धारा जम्‍मू और कश्‍मीर के विकास में भी बाधा है. राज्‍य के सभी निवासियों के लिए एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लए हम सभी कदम उठाएंगे. हम कश्‍मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी प्रयास करेंगे.'

Trending news