चुनाव 2019: कांग्रेस का TRS पर निशाना, 'लोकसभा में 16 सांसद भेज कर भी कुछ हासिल नहीं कर पाई'
Advertisement
trendingNow1512495

चुनाव 2019: कांग्रेस का TRS पर निशाना, 'लोकसभा में 16 सांसद भेज कर भी कुछ हासिल नहीं कर पाई'

टीआरएस अपने प्रचार अभियान में कह रही है कि राज्य के वास्ते कोष तथा विकास परियोजनाएं हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि वह प्रदेश की सभी 16 लोकसभा सीटें जीते. 

 (फाइल फोटो)

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रवक्ता श्रवण दासोजू ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस की प्रचार थीम को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि निवर्तमान होने जा रही लोकसभा में 16 सांसद भेज कर भी सत्ताधारी दल राज्य के लिए कोष और विकास परियोजनाएं हासिल नहीं कर पाया.

टीआरएस अपने प्रचार अभियान में कह रही है कि राज्य के वास्ते कोष तथा विकास परियोजनाएं हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि वह प्रदेश की सभी 16 लोकसभा सीटें जीते. संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता दासोजू ने दावा किया कि निवर्तमान होने जा रही लोकसभा में (दूसरी पार्टियों के सांसदों के टीआरएस में आने के बाद) टीआरएस के 16 सांसद थे. ''इसके बावजूद पार्टी राज्य के विकास के लिए कुछ हासिल नहीं कर पाई.'' 

उन्होंने कहा, ''16 सीटों के लिए फिर से अपील करने से पहले केसीआर (टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव) और केटीआर (टीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव) को पूर्व के कार्यकाल में अपनी विफलता के लिए सबसे पहले माफी मांगनी चाहिए.'' 

Trending news