नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के प्रचार शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. चौथे चरण में देश के 9 राज्यों में 71 लोकसभा सीटों पर मतदान डाले जाएंगे. जिसमें बिहार-झारखंड में 8 सीटों पर मतदान डाला जाएगा. इन सभी 8 सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर होगी.
बिहार-झारखंड के 8 सीटों में से बिहार में 5 सीटों पर मतदान होना है और झारखंड में तीन सीटों पर मतदान डाला जाना है. झारखंड राज्य के लिए यह पहले चरण का चुनाव है.
बिहार में 5 सीट जिस पर मतदान डाला जाना है वह हैं, मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, समस्तीपुर और दरभंगा. वहीं, झारखंड में लोहरदगा, पलामू और चतरा सीटों पर मतदाता मतदान करेंगे. इन सभी सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि बिहार-झारखंड के एक-एक सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.
बिहार में बेगूसराय सीट जहां तीन प्रमुख उम्मीदवार हैं. जिसमें बीजेपी, आरजेडी और सीपीआई उम्मीदवार आमने सामने हैं. बेगूसराय में कन्हैया कुमार के मैदान में आने से संघर्ष त्रिकोणीय दिख रहा है. जबकि चतरा सीट पर मामला ऐसा है कि यहां महागठबंधन के दो दल कांग्रेस और आरजेडी आमने-सामने हैं. और बीजेपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
बिहार की 5 सीटों पर मुख्य उम्मीदवार
दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी (RJD) गोपाल जी ठाकुर (BJP)
उजियारपुर- उपेंद्र कुशवाहा (RLSP) नित्यानंद राय (BJP)
समस्तीपुर- डॉ. अशोक कुमार (Congress) रामचंद्र पासवान (एलजेपी)
बेगूसराय- तनवीर हसन (RJD) गिरिराज सिंह (BJP)
मुंगेर- नीलम देवी (Congress) राजीव रंजन सिंह (JDU)
झारखंड की 3 सीटों पर मुख्य उम्मीदवार
पलामू- घूरन राम (RJD) विष्णु दयाल शर्मा (BJP)
चतरा- मनोज यादव (congress) सुनील सिंह (BJP) सुभाष यादव (RJD)
लोहरदगा- सुखदेव भगत (congress) सुदर्शन भगत (BJP)