VIDEO: 'गांधी परिवार देश की फर्स्‍ट फैमिली है, देश उनका आभारी है'- वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता पीसी चाको
Advertisement
trendingNow1511091

VIDEO: 'गांधी परिवार देश की फर्स्‍ट फैमिली है, देश उनका आभारी है'- वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता पीसी चाको

पीसी चाको ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ''भारत के पहले परिवार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की नकारात्मक राय है. 

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पीसी चाको की फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पीसी चाको ने गांधी परिवार को भारत का प्रथम परिवार बताया है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की भारत के पहले परिवार के लिए नकारात्मक राय है. उन्‍होंने यहां तक कहा कि भारत गांधी परिवार का आभारी है.

पीसी चाको ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ''भारत के पहले परिवार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की नकारात्मक राय है. भारत का पहला परिवार वास्तव में भारत का पहला परिवार है. भारत उनका आभारी है... पंडित जवाहरलाल नेहरू की योजना और नेतृत्व के कारण भारत आज भारत है."

 

 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि गांधी-नेहरू परिवार के बगैर पार्टी बिखर जाएगी इसलिए पार्टी को एकजुट रखने की खातिर इस परिवार का नेतृत्व जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी गरीबों और देशहित के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

गहलोत ने कहा, 'पिछले 30 वर्षों से इस परिवार के किसी व्यक्ति ने सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. 2004 में जब मौका आया तो सोनिया जी ने त्याग किया और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री बनाया.' उन्होंने कहा, 'मैं इतने लंबे समय से राजनीति में हूं और यह कह सकता हूं कि इस परिवार के बगैर पार्टी बिखर जाएगी. पार्टी को एकजुट रखने के लिए उनका नेतृत्व जरूरी है.' 

राहुल गांधी के नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा, 'देश के सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास करते हैं...खुद राहुल जी आज एजेंडा तय कर रहे हैं. यह बात अलग है कि मोदी जी जवाब नहीं दे पा रहे हैं.' 

यह पूछे जाने पर कि राहुल का नेतृत्व इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी से किस तरह अलग है, तो उन्होंने कहा, 'मैंने इन सभी नेताओं के साथ काम किया है. राहुल शानदार इंसान हैं, देशभक्त हैं. वह गरीब के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. देशहित के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनकी कितनी भी आलोचना हो, वह उसको व्यक्तिगत नहीं लेते क्योंकि वह शिवभक्त हैं.' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी जी अपने मन की बात नहीं करते, अपने मन की बात थोपते हैं. राहुल जी कहते हैं कि जनता की बात सुनो. इसलिए वह समाज के विभिन्न वर्गों के पास गए. कुलियों के पास गए, मछुआरों के पास गए. राहुल जी ने किसानों से वादे किए और उसे निभाया भी.' 

Trending news