चुनाव 2019: कमलनाथ बोले, 'भोपाल और इंदौर में उपयुक्त उम्मीदवार के लिए विज्ञापन दे BJP'
Advertisement
trendingNow1511280

चुनाव 2019: कमलनाथ बोले, 'भोपाल और इंदौर में उपयुक्त उम्मीदवार के लिए विज्ञापन दे BJP'

कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा ने फिलहाल यहां से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. 

फाइल फोटो

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कटाक्ष करते हुए सलाह दी कि उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश के लिए विपक्ष (भाजपा) को विज्ञापन देना चाहिए. इंदौर और भोपाल सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार के चयन में हो रही देरी के सवाल पर कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का पसीना उतर रहा है. अब इसके लिए कौन सा उम्मीदवार लगाएंगे. इसके लिए विज्ञापन निकाल लें तो उम्मीदवार मिल जाएगा.’’ 

कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा ने फिलहाल यहां से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सिंधिया जी का अपना क्षेत्र है. वर्तमान के सांसद हैं. उनका मामला दूसरा है. अगर वो अपने आप कुछ बात तय करेंगे, ये उनके ऊपर है, पर उनका तो क्षेत्र काफी सालों से रहा है.’’ 

कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 22 सीटों पर विजयी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा देश भर में 160 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी और हर प्रदेश में उसकी सीटें कम होंगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शेष बची सीटों पर अगले 3-4 दिन में कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी. इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के रीवा और सतना जिले के भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला कांग्रेस में शामिल हुए.

Trending news