अराकोनम सीट : कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली लोक सीट इस बार किसकी?
Advertisement
trendingNow1516911

अराकोनम सीट : कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली लोक सीट इस बार किसकी?

तमिनाडु की अराकोनम (Arakkonam) लोकसभा सीट पहली बार 1971 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी थी. लेकिन यहां पर पहली बार चुनाव 1977 में हुए थे.

अराकोनम सीट : कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली लोक सीट इस बार किसकी?

तमिनाडु की अराकोनम (Arakkonam) लोकसभा सीट पहली बार 1971 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी थी. लेकिन यहां पर पहली बार चुनाव 1977 में हुए थे. उस समय यहां पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हुई थी. साल 2014 में हुए चुनाव में यहां से एआईएडीएमके के श्री हरि सांसद निर्वाचित हुए थे. तमिलनाडु की 7 नंबर वाली इस लोकसभा सीट पर 2014 के अनुसार कुल 14,01,545 मतदाता हैं. इनमें से 6,92,883 मतदाता पुरुष हैं और 7,08,662 महिला मतदाता हैं.

कुल 14 बार हुआ इस सीट पर चुनाव
अस्तित्व में आने के बाद शुरुआत में यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. 1977 से 2014 तक यहां पर कुल 14 बार चुनाव हुए हैं. इनमें से 5 बार कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि दो-दो बार डीएमके और एआईडीएमके के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इसके अलावा एक-एक बार तृणमूल कांग्रेस व पीएमके ने जीत दर्ज की है. एआईएडीएमके के श्री हरि 2014 में 45 प्रतिशत वोट मिले थे.

अराकोनम संसदीय सीट के अंतर्गत छह विधानसभा आती हैं. इनमें जिसमें तिरुतनी (Tiruttani), अराकोनम (Arakkonam-SC), शोलिंगहुर (Sholinghur), कट्पडी (Katpadi), रानीपेट (Ranipet) और अर्काट (Arcot) शामिल हैं.

Trending news