बनासकांठा लोकसभा सीटः बीजेपी के अंदर ही टिकट के लिए मच सकता घमासान
topStories1hindi492491

बनासकांठा लोकसभा सीटः बीजेपी के अंदर ही टिकट के लिए मच सकता घमासान

बनासकांठा लोकसभा सीट पर बीजेपी के अंदर टिकट के लिए घमासान हो सकता है.

बनासकांठा लोकसभा सीटः बीजेपी के अंदर ही टिकट के लिए मच सकता घमासान

बनासकांठाः गुजरात का बनासकांठा जिला का नाम यहां बहने वाली बनासकांठा नदी के नाम पर रखी गई है. बनासकांठा के पर्यटन शहर है लेकिन यह काफी संवेदनशील जिला है. इसकी रेगिस्तान की सीमाएं पाकिस्तान से जुड़ती है. वहीं, इस शहर पर कुदरत कभी मेहरबान नहीं रही है. गुजरात में बाढ़ की सबसे अधिक तबाही बनासकांठा में ही होती है. यह इकलौता एक शहर है जिसे सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ता है.


लाइव टीवी

Trending news