दरभंगा : कीर्ति आजाद के निलंबन के बाद JDU के खाते में जा सकती है यह लोकसभा सीट
topStories1hindi492370

दरभंगा : कीर्ति आजाद के निलंबन के बाद JDU के खाते में जा सकती है यह लोकसभा सीट

बीजेपी-जेडीयू के बीच 17-17 की संख्या में लोकसभा सीटों का बंटवारे होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि यह सीट जेडीयू के खाते में जा सकती है.

दरभंगा : कीर्ति आजाद के निलंबन के बाद JDU के खाते में जा सकती है यह लोकसभा सीट

दरभंगा : अपने बागी तेवर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद 2014 में दरभंगा से लोकसभा चुनाव लड़े थे और 314949 मतों के साथ जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. उनके निलंबन के बाद इस सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) किसी नए चेहरे को मैदान में उतार सकती है. बीजेपी-जेडीयू के बीच 17-17 की संख्या में लोकसभा सीटों का बंटवारे होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि यह सीट जेडीयू के खाते में जा सकती है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी संजय झा यहां से दावा पेश करते दिख रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news