गांधीनगर लोकसभा सीटः लालकृष्ण आडवाणी की परंपरागत सीट को क्या नरेंद्र मोदी संभालेंगे
topStories1hindi494556

गांधीनगर लोकसभा सीटः लालकृष्ण आडवाणी की परंपरागत सीट को क्या नरेंद्र मोदी संभालेंगे

गांधीनगर लोकसभा सीट बीजेपी के वरीष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की परंपरागत सीट रही है. 

गांधीनगर लोकसभा सीटः लालकृष्ण आडवाणी की परंपरागत सीट को क्या नरेंद्र मोदी संभालेंगे

गांधीनगरः गुजरात राज्य की राजधानी गांधीनगर एक ऐसा शहर है जिसे पूरी तरह से आयोजन कर बसाया गया है. इसे ग्रीन सीटी भी कहा जाता है. इस शहर का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है. 1966 में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से गांधीनगर स्थानांतरित की गई थी.


लाइव टीवी

Trending news