होशियारपुर लोकसभा सीट पर किस पार्टी को मिलेगी जीत, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने
Advertisement
trendingNow1520265

होशियारपुर लोकसभा सीट पर किस पार्टी को मिलेगी जीत, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

राजनीतिक पार्टियों में कांगेस ने इस सीट पर सबसे अधिक जीत हासिल की है लेकिन 2014 में यहां बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय सांपला को 3,46,643 मत मिले थे.

होशियारपुर: कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली होशियारपुर लोकसभा सीट पंजाब के 13 लोकसभा सीटों में बेहद खास है. हालांकि यह सुरक्षित सीट मे आती है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों के लिए लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर चुनौतियां बढ़ गई हैं. वहीं लुधियाना लोकसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो साल 1951 में इस सीट पर कांग्रेस का राज था. 

राजनीतिक पार्टियों में कांगेस ने इस सीट पर सबसे अधिक जीत हासिल की है लेकिन 2014 में यहां बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. जबकि 1980 में कांग्रेस के जैल सिंह, 1985, 1989 व 1992 में कांग्रेस ने 1996 में BSP ने, 1998 में BJP, जबकि 1999 में कांग्रेस ने 2004 में BJP ने और 2009 में कांग्रेस के संतोष चौधरी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.

हालांकि हिंदू बहुल क्षेत्र कही जाने वाली यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी हर हाल में लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर जीत दर्ज करना चाहती है. होशियारपुर लोकसभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव की परिणामों की बात करें तो यहां 2014 में इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय सांपला ने कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को हरा कर जीत हासिल की थी.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय सांपला को 3,46,643 मत मिले थे. जबकि कांग्रेस के मोहिंदर सिंह को 3,33,061 मत प्राप्त हुए थे. वहीं आम आदमी पार्टी यहां  तीसरे स्थान पर रहीं थी. होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं पर गौर करें तो यहां  7,23,221 महिला मतदाता और 7,62,065 पुरुष मतदाता है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां 9,61,297 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. जबकि 5976 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था. 

वहीं होशियारपुर लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्रों की चर्चा करें तो यहां विधानसभा की 9 सीटें हैं, जिनमें श्री हरगोबिंदपुर (सुरक्षित), उर्मर, शाम चौरास्‍सी (सुरक्षित), होशियारपुर व चब्बेवाल शामिल (सुरक्षित), भोलाथ, फगवाड़ा (सुरक्षित), मुकेरियां, दसूहा, हैं.

Trending news