पाटन लोकसभा सीटः 2009 में कांग्रेस तो 2014 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत, अब किसकी बारी
topStories1hindi494168

पाटन लोकसभा सीटः 2009 में कांग्रेस तो 2014 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत, अब किसकी बारी

पाटन लोकसभा सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुआ था. इस सीट पर शुरू से कांग्रेस का राज रहा था लेकिन 1991 बीजेपी पहली बार पाटन लोकसभा सीट पर फतेह हासिल की थी.

पाटन लोकसभा सीटः 2009 में कांग्रेस तो 2014 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत, अब किसकी बारी

पाटनः गुजरात राज्य में स्थित पाटन जिला एक प्राचीन नगर है. मध्यकाल में पाटन गुजरात की राजधानी हुआ करती थी. इसका प्राचीन नाम अन्हिलपुर है. ऐसा कहा जाता है कि प्राचीन काल में मुसलमानों ने इसे खंडहर बना दिया था. लेकिन बाद में इसे पुनः स्थापित किया गया. मराठों ने इसे फिर से बनाया था.


लाइव टीवी

Trending news