सलेमपुर लोकसभा सीट पर 2014 का जनादेश दोहराना चाहेगी BJP, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
Advertisement

सलेमपुर लोकसभा सीट पर 2014 का जनादेश दोहराना चाहेगी BJP, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

1984 से 2004 तक सलेमपुर लोकसभा सीट पर हरिकेवल प्रसाद अलग-अलग पार्टियों से सांसद रहे.

सलेमपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सियारी रण अपने चरम पर है. यूपी में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहा है. इन सबके बीच देवरिया जिले के अंतर्गत आने वाली सलेमपुर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा है. सलेमपुर लोकसभा सीट कभी किसी पार्टी विशेष का गढ़ नहीं रही. इस सीट पर 1957 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के विश्वनाथ रॉय जीत हासिल कर संसद पहुंचे थे. वहीं, घोसी लोकसभा सीट पर हरिकेवल प्रसाद एक मजबूत शख्सियत थे. 1984 से 2004 तक सलेमपुर लोकसभा सीट पर हरिकेवल प्रसाद अलग-अलग पार्टियों से सांसद रहे.

सलेमपुर लोकसभा सीट पर करीब 6 दशक के बाद 2014 में पहली बार बीजेपी की टिकट पर रविंद्र कुशवाहा ने जीत हासिल की थी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एक बार फिर से रविंद्र कुशवाहा पर भरोसा जताया है. सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बसपा ने आरएस कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. इस लोकसभा सीट पर बसपा और कांग्रेस ने स्थानीय चेहरे की जगह बाहरी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है.

 

 

ये रहा था 2014 का जनादेश
2014 के आम चुनाव में सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट से पहली बार जीत दर्ज करते हुए रविंद्र कुशवाहा संसद पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने बसपा के प्रत्याशी रविशंकर सिंह को हराया था. रविंद्र कुशवाहा को चुनाव में 3,92,213 वोट हासिल हुए थे. वहीं, बसपा के रविशंकर सिंह को 1,59,871 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी ने दूसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह को 2,32,342 वोटों से शिकस्त दी थी. सलेमपुर लोकसभा सीट से 1,59,688 वोटों के साथ सपा प्रत्याशी हरिबंश सहाय कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे थे. 

सातवें चरण में होगा मतदान
सलेमपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 16,61,737 है. इनमें से 9,04,632 पुरुष मतदाता और 7,56,980 महिला मतदाता हैं. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से बीएसपी के खाते में आई सलेमपुर लोकसभा सीट पर बसपा ने आरएस कुशवाहा पर दांव लगाया है. इस सीट पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मौजूदा सांसद रविंद्र कुशवाहा पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने सलेमपुर लोकसभा सीट पर डॉ. राजेश मिश्र को प्रत्याशी बनाया है. सलेमपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. सलेमपुर लोकसभा सीट पर रोमांचक और त्रिकोणीय मुकाबला होने की प्रबल संभावना है.

Trending news