वाल्मीकि नगर : 2014 में पहली बार खिला कमल, BJP के सतीश चन्द्र दुबे बने थे सांसद
topStories1hindi490285

वाल्मीकि नगर : 2014 में पहली बार खिला कमल, BJP के सतीश चन्द्र दुबे बने थे सांसद

परिसीमन आयोग द्वारा 2002 में दिए गए रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2008 में इस लोकसभा सीट का स्वरूप तय हुआ. 

वाल्मीकि नगर : 2014 में पहली बार खिला कमल, BJP के सतीश चन्द्र दुबे बने थे सांसद

वाल्मीकि नगर : निर्वाचन आयोग की सूची पर गौर करें तो वाल्मीकि नगर बिहार का पहला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. उत्तर में स्थित इस संसदीय क्षेत्र इलाके में बिहार का एकमात्र नेशनल पार्क आता है. यहां त्रिवेणी स्नान के लिए मेला भी लगता है. इस सीट पर फिलहाल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा है. सतीश चन्द्र दुबे यहां के सांसद हैं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णमासी राम को शिकस्त दी थी.


लाइव टीवी

Trending news