चुनाव 2019: कांग्रेस नेता का दावा, '40 फीसदी उम्मीदवार ऐसे जो दूसरी पार्टियों से आए'
topStories1hindi511546

चुनाव 2019: कांग्रेस नेता का दावा, '40 फीसदी उम्मीदवार ऐसे जो दूसरी पार्टियों से आए'

पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में कांग्रेस पर्यवेक्षकों की एक टीम ने मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं से शनिवार को मुलाकात की थी.

चुनाव 2019: कांग्रेस नेता का दावा, '40 फीसदी उम्मीदवार ऐसे जो दूसरी पार्टियों से आए'

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के एक नेता का दावा है कि अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के चयन के लिये उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को प्रदेश पार्टी इकाई में आवेदन करना होता है और साक्षात्कार के बाद इनमें से छांटे गये नामों को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाता है. उन्होंने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘लेकिन इस बार उम्मीदवारों के चयन में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ.’’


लाइव टीवी

Trending news