लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्‍ट्र की जलगांव सीट 5 बार से कायम है BJP का राज
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: महाराष्‍ट्र की जलगांव सीट 5 बार से कायम है BJP का राज

2014 के चुनाव में बीजेपी के एटी नाना पाटिल ने जीत दर्ज की थी. पाटिल को 6,47,773 वोट मिले थे. वहीं एनसीपी के सतीश पाटिल को 2,64,248 वोट मिले थे. 

बीजेपी का रहा है परचम. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के तहत 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है. महाराष्‍ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 14 सीटों पर इस दिन मतदान होना है. इन्‍हीं सीटों में शामिल है यहां की जलगांव सीट. अगर बात करें यहां पर वर्चस्‍व की तो पिछले पांच चुनावों में बीजेपी ने इस सीट पर कब्‍जा किया हुआ है. इस बार भी यहां बीजेपी साख दांव पर रहेगी.

6 विधानसभा सीटें हैं यहां
महाराष्‍ट्र की जलगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें जलगांव सिटी, जलगांव रूरल, अमलनेर, एरंडोल, चालीसगांव और पचोरा शामिल हैं. इस लोकसभा सीट पर 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हरि विनायक पतसकर ने जीत दर्ज की थी.

 

5 बार से आई बीजेपी
महाराष्ट्र की जलगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी का पिछले पांच लोकसभा चुनावों से परचम रहा है. 2014 के चुनाव में बीजेपी के एटी नाना पाटिल ने जीत दर्ज की थी. पाटिल को 6,47,773 वोट मिले थे. वहीं एनसीपी के सतीश पाटिल को 2,64,248 वोट मिले थे. 2009 में भी एटी नाना पाटिल जीते थे. 2007 के उप चुनाव में बीजेपी के हरिभाऊ जवाले चुनाव जीते थे. 2004 में बीजेपी के वाईजी महाजन ने चुनाव जीता था. 1999 में भी वाईजी महाजन यहां से सांसद बने थे.

Trending news