लोकसभा चुनाव 2019 LIVE : सुबह 11 बजे तक इस सीट पर पड़े सबसे ज्‍यादा वोट, तो यहां सबसे कम हुआ मतदान
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE : सुबह 11 बजे तक इस सीट पर पड़े सबसे ज्‍यादा वोट, तो यहां सबसे कम हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) : अकेले नागालैंड संसदीय सीट पर ही सुबह 11 बजे तक 48 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. 

नागालैंड संसदीय सीट पर ही सुबह 11 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. फोटो साभार- ANI

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के तहत उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में मतदान जारी है. यहां मतदाता अच्‍छी खासी संख्‍या में मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह 11बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार, अकेले नागालैंड संसदीय सीट पर ही सुबह 11 बजे तक 48 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. इस तरह सुबह 11 बजे तक इस सीट पर ये वोटिंग का सबसे ज्‍यादा आंकड़ा रहा. इससे पहले सुबह 9 बजे तक भी इस सीट पर सबसे ज्‍यादा वोट डाले गए थे. इस तरह यह संसदीय क्षेत्र मतदान के मामले में सुबह से ही आगे चल रहा है.

सुबह 11 बजे तक उत्‍तराखंड में 23.78%, मिजोरम में 29.8%, तेलंगाना में 22.84%, मेघालय में 27%, अरुणाचल प्रदेश में 27.48%, नागालैंड में 48%, मणिपुर में 35%, बिहार में 20.31% तो अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 14.37% मतदान दर्ज किया गया.

इससे पूर्व सुबह 9 बजे तक बिहार में 5 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, औरंगाबाद में 5.6%, गया में 11%, नवादा में 3% और जमुई में 3% मतदान हुआ. उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो यहां गौतमबुद्धनगर संसदीय सीट सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी, कैराना में 10 फीसदी, बिजनौर में 13.45 फीसदी, मेरठ में 10 फीसदी और बागपत में 11 फीसदी मतदान हुआ है. नागालैंड में सुबह 9 बजे तक 21 फीसदी मतदान हुआ. 

 

 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव LIVE: मतदान जारी...

उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी, उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं.

पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच, महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

Trending news