नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सपा-बसपा गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने मुरादाबाद में चनावी रैली में कहा, 'मुझे ये कहते हुए अफसोस होता है, जो लोग बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को गाली देते हैं, उनके बारे में जिस-जिस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी करते थे, आज मायावती जी उनके लिए समर्थन और वोट मांगने के लिए जा रही हैं.'
बता दें कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल महागठबंधन बनाकर यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को मायावती ने मैनपुरी में महागठबंधन की संयुक्त रैली में सपा संयोजक मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगा था. इस दौरान मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे.