क्या एक्जिट पोल से टेंशन में आ गई हैं मायावती? रिजल्ट से पहले दिल्ली दौरा किया रद्द
Advertisement
trendingNow1528290

क्या एक्जिट पोल से टेंशन में आ गई हैं मायावती? रिजल्ट से पहले दिल्ली दौरा किया रद्द

बसपा नेता एससी मिश्रा ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती आज लखनऊ में ही रहेंगी, दिल्ली में कोई मीटिंग आज नहीं होने वाली है, आपको बता दें कि ऐसी खबर थी कि सोमवार (20 मई) दिल्ली में मायावती आज यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं.

बसपा प्रमुख मायावती की फाइल फोटो.

नई दिल्ली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातों चरण के मतदान खत्म होने के बाद रविवार देर शाम एग्जिट पोल (Exit Polls) सामने आए. यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन की रैली में कांग्रेस पर भी हमला बोलने वाली बसपा प्रमुख मायावती की कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक नई सरकार के गठन के लिए काफी अहम मानी जा रही थी. लेकिन सुबह होते-होते बैठक को टाल दिया गया. क्योंकि कल (रविवार) दिखाए गए एग्जिट पोल्स में एक बार फिर से एनडीए को विजयी दिखाया गया है.

fallback

एससी मिश्रा ने दी जानकारी
दरअसल, बसपा नेता एससी मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI को कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती आज लखनऊ में ही रहेंगी, दिल्ली में कोई मीटिंग आज नहीं होने वाली है, आपको बता दें कि ऐसी खबर थी कि सोमवार (20 मई) दिल्ली में मायावती केंद्र में नई सरकार के गठन के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों के बीच यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की बात कही गई थी. 

fallback
 
चुनावी प्रचार में किया था कांग्रेस पर हमला 
मायावती ने प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर लगातार हमला करती रही हैं. मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा है. हालांकि, यूपी के गठबंधन में कांग्रेस को बाहर रखने के बाद भी मायावती ने अपने समर्थकों से अपील की थी कि राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी और सोनिया गांधी की सीट रायबरेली में कांग्रेस को वोट दें. सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन ने इन दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे.

लाइव टीवी देखें

अब 24 को होगी विपक्षी दलों की बैठक
वहीं, एग्जिट पोल के दिखाए जाने के बाद 21 मई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को अब चुनाव नतीजों तक टाल दिया है. जानकारी के मुताबिक, अब यह बैठक 24 मई को होगा. चंद्रबाबू नायडू ने 21 मई को विपक्ष की बैठक रखने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन ज्यादातर विपक्षी दलों ने 23 के नतीजों के बाद बैठक करने पर सहमति जताई थी. अब एग्जिट पोल के सामने आने के बाद विपक्ष के प्लान में बदलाव किया गया है.

Trending news