मायावती ने PM बनने की महत्वाकांक्षा के दिए संकेत, कहा, 'मुझे बहुत अनुभव है'
Advertisement
trendingNow1512591

मायावती ने PM बनने की महत्वाकांक्षा के दिए संकेत, कहा, 'मुझे बहुत अनुभव है'

मायावती ने कहा कि साल 2014 के चुनावों में उनकी पार्टी वोट शेयर के मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे स्थान पर थी. 

मायावती ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनका राज्य में हुआ गठबंधन आंध्रप्रदेश में सरकार बनायेगा और पवन कल्याण उसके मुख्यमंत्री होंगे.  (फोटो साभार - PTI)

विशाखापत्तनम: बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा का संकेत देते हुए बुधवार को कहा कि 'अगर अवसर मिलता है' तो वह केंद्र में 'सबसे बढ़िया सरकार' देने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मिले अनुभव का प्रयोग करेंगी. उन्होंने कहा कि वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. 

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत अधिक अनुभव है. मैं इस तजुर्बे का इस्तेमाल केंद्र में और लोगों के कल्याण के लिए करुंगी.'

'सभी दृष्टिकोणों से सबसे बढ़िया सरकार देंगें'
मायावती ने कहा, 'अगर हमें केंद्र में अवसर मिलता है, हम उप्र के तरीके को अपनाएंगे और सभी दृष्टिकोणों से सबसे बढ़िया सरकार देंगें. सभी स्तरों पर एक अच्छी सरकार.'  जब उनसे पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, चीजें तब स्पष्ट होंगी जब 23 मई को आम चुनावों के परिणाम आ जाएंगे. 

बीएसपी, आंध्रप्रदेश में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव में जन सेना, माकपा और भाकपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. बीएसपी राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से तीन एवं विधानसभा की 175 सीटों में से 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण भी इस अवसर पर मौजूद थे.

'लोग राष्ट्रीय स्तर पर ‘बदलाव चाहते’ हैं'
मायावती ने कहा कि लोग राष्ट्रीय स्तर पर ‘बदलाव चाहते’ हैं. उन्होंने बताया कि साल 2014 के चुनावों में उनकी पार्टी वोट शेयर के मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे स्थान पर थी. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या एक ‘तीसरे मोर्चे’ की जरूरत है, तो बीएसपी प्रमुख ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट होगा. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनका राज्य में हुआ गठबंधन आंध्रप्रदेश में सरकार बनायेगा और पवन कल्याण उसके मुख्यमंत्री होंगे. 

Trending news