शिर्डी में चुनावी रैली में नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, नहीं दे पाए भाषण
Advertisement
trendingNow1521017

शिर्डी में चुनावी रैली में नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी, नहीं दे पाए भाषण

गडकरी की बेचैनी देखकर कुछ सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता उनकी ओर दौड़ पड़े, लेकिन कुछ मिनटों बाद उनकी तबीयत ऊपरी तौर पर ठीक हो गई. कुछ देर बाद वह जनसमूह की ओर मुखातिब हुए, हाथ हिलाकर ठीक हो जाने का संकेत दिया और मंच से उतरकर चले गए. 

केंद्रीय मंत्री नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं जहां लोकसभा के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हो चुका है.

अहमदनगर: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिर्डी पहुंचे. पार्टी की ओर से आयोजित चुनावी रैली के दौरान अचानक बिगड़ गई. उन्हें अपना भाषण अधूरा ही छोड़ना पड़ा. संबोधन शुरू करने के तुरंत बाद वह रुक गए, थोड़ा पानी पिया. उसके बाद उन्हें थकान महसूस हुआ. वह भाषण जारी नहीं रख पाए. मंच पर रखी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गए. शिर्डी लोकसभा सीट से शिवसेना के सदाशिव लोखंडे चुनाव मैदान में हैं. 

गडकरी की बेचैनी देखकर कुछ सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता उनकी ओर दौड़ पड़े, लेकिन कुछ मिनटों बाद उनकी तबीयत ऊपरी तौर पर ठीक हो गई. कुछ देर बाद वह जनसमूह की ओर मुखातिब हुए, हाथ हिलाकर ठीक हो जाने का संकेत दिया और मंच से उतरकर चले गए. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कहां जा रहे हैं.

 

इस साल 61वां वसंत देख चुके गडकरी चार महीने के भीतर दूसरी बार जनसभा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से गुजरे. पिछले साल 7 दिसंबर को अहमदनगर स्थित महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रगान गाए जाने के समय गडकरी मंच पर गिर पड़े थे. उन्हें महाराष्ट्र के राज्यपाल सीवी राव और वहां मौजूद अन्य लोगों ने संभाला था. उनकी तबीयत कुछ देर बाद ठीक हो गई थी.

नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं गडकरी
केंद्रीय मंत्री नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं जहां लोकसभा के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हो चुका है. उनका मुकाबला बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए नाना पटोले से है. बीएसपी की ओर से मोहम्मद जमाल चुनावी मैदान में है. मतों की गिनती 23 मई को आएगी.

Trending news