केजरीवाल के ट्वीट पर बरसे विजेंद्र गुप्ता, कहा- 'सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का प्रयास'
Advertisement

केजरीवाल के ट्वीट पर बरसे विजेंद्र गुप्ता, कहा- 'सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का प्रयास'

आप प्रमुख ने एक ट्वीट में उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ को हिंदू स्वास्तिक के पीछे दौड़ते दिखाया गया है. 

गुप्ता ने आप को अमान्य घोषित करने की मांग की. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के उस विवादित ट्वीट पर शुक्रवार को निशाना साधा जिसमें उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ को हिंदू स्वास्तिक के पीछे दौड़ते दिखाया गया है. गुप्ता ने इसे आचार सहिंता का उल्लंघन तथा सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किया गया ट्वीट बताया.

गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अमान्य घोषित किया जाना चाहिये और सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयास के कारण उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये. 

गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, "यह न सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से किया गया आपत्तिजनक ट्वीट है, बल्कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है." 

उन्होंने कहा, "वह (केजरीवाल) क्या संदेश देना चाहते हैं? हम उनकी पार्टी की मान्यता रद्द करने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने के कारण उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.

Trending news