'प्रियंका गांधी पहली रैली हमारे राज्‍य में करें'- 24 घंटे के भीतर 12 राज्‍यों से आई दरख्‍वास्‍त
topStories1hindi492054

'प्रियंका गांधी पहली रैली हमारे राज्‍य में करें'- 24 घंटे के भीतर 12 राज्‍यों से आई दरख्‍वास्‍त

पार्टी के उच्‍च पदस्‍थ सूत्र ने बताया कि प्रियंका गांधी की बतौर महासचिव ताजपोशी के चंद घंटों बाद ही 12 राज्‍यों की तरफ से कांग्रेस मुख्‍यालय को दरख्‍वास्‍त भेज दी गई कि प्रियंका पहली रैली उनके राज्‍य में करें. 

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) से पहले ही कांग्रेस ने बड़ा सियासी दांव खेल प्रियंका गांधी वाड्रा को औपचारिक रूप से पार्टी महासचिव बनाकर सक्रिय राजनीति से जोड़ दिया है. पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों से पहले यह बड़ा फैसला लिया, ताकि पार्टी में और जान फूंकी जा सके. प्रियंका के सक्रिय रूप से राजनीति में आने का इंतजार कांग्रेस को देशभर में था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को यह बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने के 24 घंटे पूरे भी नहीं हुए थे कि 12 राज्‍यों से पार्टी इकाइयों ने कांग्रेस मुख्‍यालय को दरख्‍वास्‍त भेज दी कि प्रियंका गांधी की पहली रैली उनके राज्‍य में हो. पार्टी सूत्रों से मिली इस जानकारी के मुताबिक, ये सभी राज्‍य चाहते हैं कि प्रियंका बतौर स्‍टार प्रचारक उनके यहां पहली रैली करें, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को जनता के बीच और मजबूती मिल सके.


लाइव टीवी

Trending news