कानपुर: RSS का बौद्धिक चिंतन शिविर शुरू, 30 जनवरी तक प्रवास के लिए आए संघ प्रमुख
topStories1hindi491785

कानपुर: RSS का बौद्धिक चिंतन शिविर शुरू, 30 जनवरी तक प्रवास के लिए आए संघ प्रमुख

आरएसएस के इस बौद्धिक शिविर में आमजन का प्रवेश प्रतिबन्धित है. बीजेपी से जुड़े के नेता भी अंदर तब जा सकेंगे जब उन्हें बुलाया जाएगा. 

कानपुर: RSS का बौद्धिक चिंतन शिविर शुरू, 30 जनवरी तक प्रवास के लिए आए संघ प्रमुख

कानपुर: कानपुर में बुधवार (23 जनवरी) से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बौद्धिक चिंतन शिविर शुरू हो गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वयं यहां तीस जनवरी तक प्रवास करेंगे और स्वयंसेवकों को संघ के शक्ति संवर्धन के लिए टिप्स देगें. सूत्रों के मुताबिक, यहां भागवत ग्राम्य विकास के लिए भी संगठन को काम करने के लिए और अधिक सक्रिय होने का मंत्र देंगे. आरएसएस के इस बौद्धिक शिविर में आमजन का प्रवेश प्रतिबन्धित है. बीजेपी से जुड़े के नेता भी अंदर तब जा सकेंगे जब उन्हें बुलाया जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news